मोतिहारी:भारत-नेपाल सीमापर तैनात एसएसबी के जवानों को हथियार के संग एक युवक को पकड़ने में कामयाबी मिली है. एसएसबीने युवक को महुआवा थाना क्षेत्र में कौरैया कैंप के नजदीक से पकड़ा है. युवक बाइक पर सवार था और उसके पास एक देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस थे. जिसे एसएसबी ने जभ्कित कर लिया है. एसएसबी के अधिकारी फिलहाल गिरफ्तारयुवक से पूछताछ कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंःमोतिहारी: सांसद राधामोहन सिंह ने एम्बुलेंस चालकों के बीच वेपोराइजर मशीन का किया वितरण
नेपाल की ओर जा रहा था युवक
बताया जाता है कि एसएसबी के जवान सीमा क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चला रहे हैं. कोरैया एसएसबी कैंप के समीप चल रहे जांच अभियान के क्रम में मंगलवार को भारतीय क्षेत्र के तरफ से बिना नंबर के बाइक से एक युवक तेजी से नेपाल की ओर जाता दिखा. जिसको रोक कर एसएसबी के जवानो ने तलाशी ली. तो युवक के पास से एक देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुआ.
गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रहे हैं अधिकारी
हथियार और कारतूस के साथ एसएसबी के जवानों ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. एसाएसबी के अधिकारी गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रहे हैं. गिरफ्तार युवक महुआवा थाना क्षेत्र के कौरैया गांव का रहने वाला दीपू कुमार है. गिरफ्तार युवक से पूछताछ करने के बाद एसएसबी उसे अग्रेतर कार्रवाई के लिए स्थानीय थाना के हवाले कर देगी.