बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा से चला 50 लाख का कंटेनर पर लदा स्प्रिट जब्त, मोतिहारी में डंप करने की थी योजना - etv news

मोतिहारी में भारी मात्रा में स्प्रिट जब्त (Spirit Seized In Large Quantities In Motihari) हुआ है. छपरा से खपाने के लिए चले स्प्रिट के एक बड़े खेप को पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस ने एक ट्रक कंटेनर को जब्त किया है. जिसपर कुल मात्रा में 7040 लीटर लदा था. जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपया बताया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

पूर्वी चंपारण में भारी मात्रा में स्प्रिट जब्त
पूर्वी चंपारण में भारी मात्रा में स्प्रिट जब्त

By

Published : Dec 18, 2022, 10:38 PM IST

मोतिहारी:सारण में जहरीली शराबकांड (Saran Hooch Tragedy) के बाद बिहार पुलिस अलर्ट पर है. इसी क्रम में छपरा से खपाने के लिए चले स्प्रिट की एक बड़ी खेप को पूर्वी चंपारण जिला में (Crime In Motihari) डंपिंग की योजना का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है. पुलिस ने एक ट्रक कंटेनर को जब्त किया है. जिसपर 74 ड्रम में स्प्रिट लदा हुआ था. जिसकी कुल मात्रा 7040लीटर है और जब्त स्प्रिट की कीमत लगभग 50 लाख रुपया बताया जा रहा है. कंटेनर ट्रक समेत स्प्रिट को जिला के पहाड़पुर थाना क्षेत्र में मटियरिया चौक स्थित पेट्रोल पंप से जब्त किया गया है.

ये भी पढ़ें-डेढ़ साल के बेटे ने पिता को दी मुखाग्नि, मां ने कहा- 'अन्हार करके चल गइले बेटा'

मोतिहारी में 50 लाख की स्प्रिट जब्त :ट्रक के खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि एक कंटेर पर बड़ी भारी मात्रा में स्प्रिट आने की सूचना मिली थी. जिसे छपरा में खपाने की योजना थी. लेकिन वहां ज्यादा चेकिंग होने के कारण जिला के किसी गोदाम में डंप करने की योजना बनाई गई. जानकारी मिलने के बाद जिला के सभी डीएसपी और थानाध्यक्ष को निर्देश जारी किया गया. इसी क्रम में पहाड़पुर में एक पेट्रैल पंप के पास खड़े कंटेनर के खलासी से पूछताछ की गई तो उसने संतोषप्रद जानकारी नहीं दिया. जबकि ड्राइवर वहां नहीं था.

'कंटेनर को थाना पर लाकर खोला गया तो उसमें लदे ड्रम और बड़े गैलन में लगभग 7050 लीटर स्प्रिट बरामद किया गया. खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि इसके नेटवर्क को खंगाला जा रहा है. जबत स्प्रिट को क्रिसमस और नए वर्ष में खपाने के लिए मंगाया गया था. कंटेनर समेत जब्त स्प्रिट 200 लीटर के 24 ड्रम और 50 लीटर के बड़े गैलन में रखा हुआ है. पुलिस ट्रक कंटेनर के ड्राइवर की तलाश में जुटी हुई है. स्प्रिट के इस नेटवर्क को ध्वस्त करने की कार्रवाई में पुलिस जुटी है.'- डॉ. कुमार आशीष, एसपी

जहरीली शराब पीने से मचा मौत का तांडव : गौरतलब है कि सारण में जहरीली शराब पीने से मौत का तांडव मचा हुआ है. यहां हर रोज जहरीली शराब से सेवन करने वाले लोगों की मौतों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. अबतक 75 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं शराब से मौत मामले को लेकर सूबे की सियासत भी गरमायी हुई है. विधानसभा में इस मामले को लेकर जमकर हंगामा मचा. इस मामले में एसपी ने 72 घंटे के अंदर 213 लोगों के पकड़े जाने की बात कही है. इनमें से कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस आरोपी गुड्डू पांडे और अनिल सिंह को भी गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details