मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में लॉकडाउन का असर दिखने लगा है. जिला में कोरोनाकी दूसरी लहर की रफ्तार सुस्त पड़ती जा रही है. जिले में संक्रमण दर कम हुआ है और रिकवरी रेट बढ़ी है. इन सबके बीच चिंता की बात यह है कि जिला में पिछले दस दिनों में मृत्यु दर दोगुनी हो गई है. जिला प्रशासन का मानना है कि कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा घातक है और जिला में जनसंख्या घनत्व भी ज्यादा है. इसलिए जिले में कोरोना संक्रमण से होनेवाले मौतों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है.
इसे भी पढ़ेंःमोतिहारी: सूखा चिवड़ा खाकर ड्यूटी कर रहे हैं मोतिहारी के एम्बुलेंस कर्मी, नहीं मिला है 6 महीने का वेतन
कोरोना की दुसरी लहर है ज्यादा घातक
इस संबंध में जाहकारी देते हुए डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि कोविड की दूसरी लहर ज्यादा घातक है. जनसंख्या के हिसाब से पूर्वी चंपारण राज्य का दूसरा बड़ा जिला है. इस कारण जिले में मृत्यु दर ज्यादा है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर अपनी पूरी ताकत लगा दी है. साथ हीं कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर भी जिला प्रशासन ने व्यापक व्यवस्था की है.