बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: कोटा से छात्रों को लेकर गुरुवार को आएगी स्पेशल ट्रेन, DM-SP ने लिया तैयारियों का जायजा - कोटा से छात्रों को लेकर गुरुवार को आएगी स्पेशल ट्रेन

कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉकडाउन के कारण कोटा में फंसे छात्र छात्राओं को लेकर स्पेशल ट्रेन गुरुवार को बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर पहुंचेगी. डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि कोटा से ट्रेन के आगमन के समय और उसके बाद के सुरक्षा की जिम्मेदारी एएसपी मुख्यालय को दी गई है.

motihari
motihari

By

Published : May 6, 2020, 11:49 PM IST

मोतिहारी: कोविड-19 यानि कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉकडाउन के कारण राजस्थान के कोटा में फंसे छात्र-छात्राओं को लेकर गुरुवार को स्पेशल ट्रेन बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर पहुंचेगी. इसको लेकर स्टेशन पर जिला प्रशासन और रेल प्रशासन द्वारा तैयारियां चल रही हैं. प्लेटफॉर्म को सेनेटाइज किया जा रहा है और सोशल डिस्टेंसिंग का घेरा भी बनाया गया है. स्टेशन पर चल रही तैयारियों का जायजा लेने डीएम शीर्षत कपिल अशोक और एसपी नवीन चंद्र झा पहुंचे. डीएम और एसपी ने प्लेटफॉर्म पर ट्रेन आने के बाद छात्रों की थर्मल स्क्रिनिंग से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए बाहर निकलने तक का मॉकड्रिल भी कराया.

स्पेशल ट्रेन के जरिए कोटा से आ रहे हैं 1650 विद्यार्थी
डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि कोटा से आने वाली विशेष ट्रेन से 1650 विद्यार्थी आ रहे हैं. जिसमें पूर्वी चंपारण के 550, बेतिया के 750 और गोपालगंज के 350 विद्यार्थी हैं. उन्होने बताया कि स्टेशन पर एडीएम मजिस्ट्रेट के रुप में तैनात रहेंगे. डीएम के अनुसार किसी भी छात्र-छात्रा को स्टेशन पर उनके अभिभावक को नहीं सौंपा जाएगा. जिले के विद्यार्थियों को संबंधित अनुमंडल अथवा प्रखंड मुख्यालय भेजा जाएगा. वहां से उनके अभिभावक होम क्वॉरेंटाइन का आश्वासन देकर बच्चों को ले जा सकते हैं. गोपालगंज और बेतिया के छात्रों को बसों से उनके जिला मुख्यालय भेजा जाएगा.

DM-SP ने लिया तैयारियों का जायजा

एएसपी मुख्यालय संभालेंगे सुरक्षा की कमान
कोटा से ट्रेन के आगमन के समय और उसके बाद के सुरक्षा की जिम्मेदारी एएसपी मुख्यालय को दी गई है. उनके नेतृत्व में जिला पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखेगी. इसकी जानकारी देते हुए एसपी नवीनचंद्र झा ने बताया कि जिस वाहन से छात्र-छात्राओं को भेजा जाएगा, उस वाहन के गंतव्य तक एक टीम एस्कॉर्ट करेगी. ये ट्रेन 24 बॉगी की होगी जिसमें 18 स्लीपर कोच हैं. ट्रेन से प्लेटफॉर्म पर उतरने के बाद स्टेशन पर तैनात स्वास्थ्य विभाग की टीम छात्र-छात्राओं की थर्मल स्क्रिनिंग करेगी. जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने 24 मेडिकल टीमों का गठन किया है. प्रत्येक टीम में एक डॉक्टर और एक पारा मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details