मोतीहारी:भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने कस्टम्स रिफंड और कस्टम्स ड्यूटी कमी के दावों का शीघ्रता शीघ्र निपटारे के लिए 15 मई से 31 मई तक विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है. इस बात की जानकारी एलसीएस रक्सौल के डिप्टी कमिश्नर आशुतोष कुमार सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने बताया है कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड कोविड-19 महामारी से लड़ाई में सदैव आगे रहा है.
यह भी पढ़ें -आयुष चिकित्सकों के सहारे नरकटियागंज अनुमंडल अस्पताल, कोविड वार्ड में मरीज परेशान
वित्त मंत्रालय के निर्देश पर विशेष अभियान
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि विभाग ने आयात-निर्यात के कार्य में 24×7 की व्यवस्था प्रदान करने के अलावा नियमों को सरल बनाकर या उनमें शिथिलता लाकर राहत देने का कार्य किया है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 से संबंधित वस्तुओं के आयात में कस्टम ड्यूटी और आईजीएसटी में छूट देकर कोविड के खिलाफ जंग में सीमा शुल्क विभाग ने अपना योगदान दिया है.