मोतिहारी:एसपी नवीन चंद्र झा ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ सख्त रुख दिखाया है. एसपी ने चार एसआई को निलंबित कर दिया है और 22 एसएचओ के वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया है. एसपी नवीन चंद्र झा ने पुलिस पदाधिकारियों को सख्ती के साथ हिदायत दी कि कार्यों में सुधार के साथ निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें. अन्यथा वेतन रोकने के आगे की कार्रवाईभी की जाएगी.
यह भी पढ़ें -पटनाः बेऊर जेल उपाधीक्षक संजय कुमार हुए निलंबित
चार एसआई को किया निलंबित
एसपी नवीन चंद्र झा ने ढ़ाका के एसआई शिवाजीत सिंह, मधुबन के एसआई धर्मराज पाठक, पताही के एसआई श्यामलाल प्रसाद और संग्रामपुर के एसआई चंद्रभूषण प्रसाद को निलंबितकर दिया है. इन अधिकारियों पर मालखाना का प्रभार नहीं लेने का आरोप है. जबकि ढाका के एसआई शिवाजीत सिंह का पिपराकोठी से ढाका स्थानांतरण होने के बाद ढाका में मालखाना का प्रभार नहीं लिया. जबकि पिपराकोठी थाना के मालखाना का प्रभार भी नहीं सौंपा.