मोतिहारी: ईटीवी भारत के खबर का एक बड़ा असर हुआ है. जिला के ढाका थाना में पदस्थापित दारोगा शंभू यादव के सरकारी पिस्तौल के साथ एक बर्थडे पार्टी में खींची गई वायरल तस्वीर पर एसपी नवीन चंद्र झा ने कार्रवाई की है. एसपी ने दारोगा शंभू यादव को निलंबित कर दिया है. साथ ही वायरल तस्वीर मामले के जांच का आदेश दिया है.
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर यह भी पढ़ें -मोतिहारी: ढाका थाना के दारोगा की पिस्तौल वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल
निलंबित हुए दारोगा
दारोगा शंभू यादव के वायरल तस्वीर की खबर ईटीवी भारत पर आने के बाद एसपी नवीन चंद्र झा ने संज्ञान लिया और दारोगा शंभू यादव से स्पष्टीकरण की मांग एसपी ने की है. साथ ही शंभू यादव को निलंबित कर दिया है. एसपी नवीन चंद्र झा ने इस मामले को गंभीर बताया है.
एसपी ने लिया संज्ञान
बता दें कि ढाका के एक व्यवसायी के यहां आयोजित बर्थडे पार्टी में दारोगा शंभू यादव सादी वर्दी में अपने सरकारी पिस्तौल के साथ पहुंचे थे. इस दौरान दारोगा शंभू यादव के साथ फोटो सेशन हुआ. जो फोटो वायरल हो गया. वायरल फोटो में दारोगा शंभू यादव के साथ उसकी पिस्तौल को अपने हाथों में लेकर एक युवती की तस्वीर दिख रही है. साथ ही दारोगा के पिस्तौल के साथ एक युवक की तस्वीर भी सामने आई और दोनों तस्वीर वायरल हो गई है.
यह भी पढ़ें -सर्वदलीय बैठक से पहले CM नीतीश आज कोरोना के बढ़ते मामलों की करेंगे समीक्षा
इस वायरल तस्वीर को लेकर ईटीवी भारत ने खबर प्रमुख्ता से प्रकाशित की थी. जिसको लेकर एसपी नवीन चंद्र झा ने ईटीवी भारत के खबर पर संज्ञान लेते हुए दारोगा शंभू यादव को निलंबित कर दिया है.