बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दुष्कर्म के बाद पीड़िता को जलाने की वारदात जघन्य: SP - Raid in search of accused

पूर्वी चंपारण जिले के कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग नेपाली लड़की के साथ घटित वारदात को एसपी नवीन चंद्र झा ने जघन्य बताया है. उन्होंने कहा कि वारदात में शामिल आरोपियों के साथ उन सभी लोगों की गिरफ्तारी होगी, जो इस घटना के षड्यंत्रकारी हैं.

पूर्वी चंपारण
पूर्वी चंपारण

By

Published : Feb 9, 2021, 9:56 PM IST

पूर्वी चंपारण:जिले के मोतिहारी में कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग नेपाली लड़की के साथ घटित घटना को एसपी नवीन चंद्र झा ने जघन्य बताया है. उन्होंने कहा कि घटना जघन्य और गंभीर है. जिसमें आरोपियों के साथ उन सभी लोगों की गिरफ्तारी होगी, जो इस मामले में षड्यंत्रकारी हैं. हालांकि, घटना की जांच के लिए गठित सिकरहना एसडीपीओ शिवेन्द्र अनुभवी के नेतृत्व में एसआईटी ने अपनी जांच और पर्यवेक्षण रिपोर्ट मंगलवार को भी एसपी को नहीं सौंपी है.

'घटना काफी गंभीर और जघन्य है'
साक्ष्य के अभाव में कुंडवाचैनपुर में नेपाली लड़की के साथ घटित घटना की जांच में परेशानी आने के सवाल पर एसपी नवीन चंद्र झा ने कहा कि हमारे पास कुछ फोटोग्राफ्स हैं. जिसमें मृतक नाबालिग के गले पर निशान दिख रहा है. जिससे गला दबाने का पता चलता है. मृतका के पिता ने अपने आवेदन में कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं.

नवीन चंद्र झा, एसपी

ये भी पढ़ें-ऑडियो वायरल है! थानेदार ने रची सामूहिक दुष्कर्म के सबूत मिटाने की साजिश, बोला- मैनेज करो नहीं तो दिक्कत हो जाएगी

''आरोपी और थानाध्यक्ष के बीच हुई बातचीत के वायरल ऑडियो में अपराध होने के संकेत मिल रहे हैं. जिसमें अपराध होने के बाद हत्या और शव जलाने की बातें हो रही हैं. जो परिस्थितिजन्य साक्ष्य हैं. एसपी के अनुसार मामला काफी गंभीर और जघन्य है. जिसमें अभी गिरफ्तारियां होना हैं''-नवीन चंद्र झा, एसपी

एसपी ऑफिस पूर्वी चंपारण

नाबालिग की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या
बता दें कि कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र में विगत 21 जनवरी को नेपाल की 12 वर्षीय लड़की का सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई थी. स्थानीय थानाध्यक्ष संजीव रंजन की मिलीभगत से मृतका के शव को बिना एफआईआर और पोस्टमार्टम के जला दिया गया.

फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी
मामले में मृतका के पिता ने घटना के 13 दिनों बाद एफआईआर के लिए सिकरहना एसडीपीओ को आवेदन देकर 11 लोगों को आरोपित किया. आरोपितों में से दो की गिरफ्तारी हो चुकी है. जबकि नौ आरोपित अभी भी फरार हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. इधर घटना सामने के बाद एसपी ने थानाध्यक्ष संजीव रंजन को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details