मोतिहारी:सड़क सुरक्षा माह को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए शनिवार को भारत स्काउट एंड गाइड ने जागरुकता रैली निकाली. जागरुकता रैली को एसपी नवीन चंद्र झा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मोतिहारी नगर भवन के समीप स्थित स्काउड एंड गाइड कार्यालय से निकली जागरुकता रैली शहर के विभिन्न सड़कों से होकर गुजरी.
दुर्घटनाओं से बचने के लिए परिवहन नियमों का करें पालन
इस मौके पर एसपी नवीन चंद्र झा ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर एक महीने का अभियान चल रहा है, जिसे लेकर स्काउट एंड गाइड के साथ जिला पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली निकाली है. एसपी ने लोगों से गाड़ियों को चलाते समय परिवहन नियमों का पालन करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल चालक हेलमेट का प्रयोग करें और चार पहिया वाहनों से चलने वाले लोग हमेशा सीट बेल्ट लगाएं. एसपी ने कहा कि देश में वाहन दुर्घटना में ज्यादा मौतें हो रही है, इसलिए दुर्घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन नियमों का पालन करना आवश्यक है.