पूर्वी चंपारण(मोतिहारी): महात्मा गांधी के जन्मदिन के अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोतिहारी के पार्टी कार्यालय में स्थापित गांधी प्रतिमा का वर्चुअल माध्यम से अनावरण किया है. इस दौरान चुनाव प्रचार का आगाज करते हुए सोनिया गांधी ने पूर्वी चंपारण के लोगों को संबोधित किया. वहीं, इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारियों को सम्मानित भी किया गया है.
बिना नाम लिए केंद्र सरकार पर बोला हमला
वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को नमन किया, साथ हीं उन्होंने सत्याग्रह आंदोलन के दौरान महात्मा गांधी के चंपारण में किए गए कार्यों को याद किया और चंपारण की धरती को नमन करने के साथ ही अपना संबोधन शुरु किया. सोनिया गांधी ने भाजपा का नाम लिए बिना वर्त्तमान केंद्र सरकार की नीतियों को आम लोगों के विरुद्ध बताया. उन्होंने कहा कि वर्त्तमान सरकार रोजगार देने वाली संस्थाओं का निजीकरण कर रही है और चंद लोगों के हित को ध्यान में रखकर नीतियां बना रही है, जिस कारण देश में बेरोजगारी बढ़ी है. किसान बेहाल हैं और आम लोग गरीबी और भूखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं.
सोनिया गांधी ने पूर्वी चंपारण में वर्चुअल रैली कर चुनाव प्रचार का किया आगाज कार्यक्रम में कई कांग्रेसी नेता थे मौजूद
वहीं, कार्यक्रम के बाद कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शुक्ला ने बताया कि पार्टी कार्यालय में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा का सोनिया गांधी ने आज वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया है और बिहार में विधानसभा चुनाव के प्रचार का आगाज भी किया है. इस मौके पर पटना से आए उद्घाटन समिति के सदस्यों के अलावा कई कांग्रेसी नेता उपस्थित थे.