मोतिहारी :बिहार के मोतिहारी (Motihari) जिले में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश से नदियां उफान पर हैं. कल्याणपुर प्रखंड से होकर गुजरने वाली सोमवती नदी का बांध रघुनाथपुर पंचायत स्थित कोन्हिया गांव से समीप सोमवती नदी का बांध करीब 20 फीट में (Dam Collapsed) टूट गया है. जिस कारण नदी का पानी तेजी से गांवों ओर बढ़ रहा है. हालांकि स्थानीय ग्रामीण अपने स्तर से क्षतिग्रस्त बांध का मरम्मत करने में जुटे हुए हैं. लेकिन अभी प्रशासनिक की टीम बांध मरम्मत को लेकर नहीं पहुंची है.
इसे भी पढ़ें : मोतिहारी: पानी के दबाब से पुलिया ध्वस्त, आवागमन बाधित
जानकारी के मुताबिक कोन्हिया गांव के समीप सोमवती नदी का बांध काफी जर्जर थी. जिसकी जानकारी स्थानीय मुखिया पूनम देवी ने एक वर्ष पूर्व ही अंचलाधिकारी समेत आलाधिकारियों को देकर बांध की मरम्मत कराने की मांग की थी. लेकिन अधिकारियों ने मुखिया पूनम देवी के आग्रह पर ध्यान नहीं दिया. जिस कारण मुखिया ने खुद के निजी खर्च पर बांध का मरम्मत कराया था. लेकिन पदाधिकारियों के उदासीन रवैया के कारण सोमवती नदी के बांध का सुदृढ़ीकरण ठीक ढ़ंग से नहीं हो सका. रविवार के शाम में सोमवती नदी के पानी के दबाब से बांध टूट गया.