बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Flood in Motihari : कल्याणपुर में सोमवती नदी का टूटा बांध, कई गांवों में घुसा पानी - मोतिहारी का बाढ़ समाचार

बिहार के मोतिहारी जिले में बाढ़ से हालात गंभीर हो गये हैं. कल्याणपुर प्रखंड को जोड़नेवाली सोमवती नदी का बांध रघुनाथपुर पंचायत के पास टूट गया है. जिस कारण दर्जनभर गांवों में पानी घुस गया है.

मोतिहारी में सोमवती नदी का टूटा बांध
मोतिहारी में सोमवती नदी का टूटा बांध

By

Published : Jul 12, 2021, 4:33 AM IST

मोतिहारी :बिहार के मोतिहारी (Motihari) जिले में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश से नदियां उफान पर हैं. कल्याणपुर प्रखंड से होकर गुजरने वाली सोमवती नदी का बांध रघुनाथपुर पंचायत स्थित कोन्हिया गांव से समीप सोमवती नदी का बांध करीब 20 फीट में (Dam Collapsed) टूट गया है. जिस कारण नदी का पानी तेजी से गांवों ओर बढ़ रहा है. हालांकि स्थानीय ग्रामीण अपने स्तर से क्षतिग्रस्त बांध का मरम्मत करने में जुटे हुए हैं. लेकिन अभी प्रशासनिक की टीम बांध मरम्मत को लेकर नहीं पहुंची है.

इसे भी पढ़ें : मोतिहारी: पानी के दबाब से पुलिया ध्वस्त, आवागमन बाधित

जानकारी के मुताबिक कोन्हिया गांव के समीप सोमवती नदी का बांध काफी जर्जर थी. जिसकी जानकारी स्थानीय मुखिया पूनम देवी ने एक वर्ष पूर्व ही अंचलाधिकारी समेत आलाधिकारियों को देकर बांध की मरम्मत कराने की मांग की थी. लेकिन अधिकारियों ने मुखिया पूनम देवी के आग्रह पर ध्यान नहीं दिया. जिस कारण मुखिया ने खुद के निजी खर्च पर बांध का मरम्मत कराया था. लेकिन पदाधिकारियों के उदासीन रवैया के कारण सोमवती नदी के बांध का सुदृढ़ीकरण ठीक ढ़ंग से नहीं हो सका. रविवार के शाम में सोमवती नदी के पानी के दबाब से बांध टूट गया.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें:मोतिहारी में बूढ़ी गंडक नदी का तांडव, तटबंध में कटाव से दहशत से ग्रामीण

सोमवती का बांध टूटने से रघुनाथपुर पंचायत के कोन्हिया, हरिहरपुर, सुबैया और खोड़ा समेत कई गांव में नदी का पानी फैलने लगा है. जिस कारण स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. हालांकि स्थानीय ग्रामीणों ने अपने स्तर से टूटे हुए नदी के बांध का मरम्मती का कार्य शुरु कर दिया है. ताकि टूटे हुए बांध से गांव की जा रहे नदी के पानी को रोका जा सके. लेकिन अधिकारियों की टीम ने सूचना मिलने के बावजूद क्षतिग्रस्त बांध का मुआयना नहीं किया और ना हीं प्रभावित गांव वालों की सुधि लेने अधिकारी पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें:मोतिहारी: अलग-अलग जगहों पर बाढ़ के पानी में डूबने से 8 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details