बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारीः करोड़ों के दुर्लभ सांप के साथ तस्कर गिरफ्तार

तस्कर हिमालय की तराई अथवा पहाड़ी इलाकों में मिलने वाले रेड सैंड बोआ नामक सांप को लेकर भारत में प्रवेश कर रहा था.

रेड सैंड बोआ

By

Published : Apr 24, 2019, 11:09 AM IST

मोतिहारी: भारत नेपाल सीमा पर स्थित कुंडवाचैनपुर एसएसबी कैंप के जवानों ने एक सांप के तस्कर को दुर्लभ सांप के साथ गिरफ्तार किया है. जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग दो करोड़ रुपये बताई जा रही है. वहीं, एसएसबी ने सांप सहित तस्कर को वन विभाग को सौंप दिया है.

गिरफ्तार तस्कर पताही थाना क्षेत्र के सुग्गापीपर गांव का रहने वाला शिवचंद्र साह है. शिवचंद्र हिमालय की तराई अथवा पहाड़ी इलाकों में मिलने वाले रेड सैंड बोआ नामक सांप को लेकर भारत में प्रवेश कर रहा था. जिसके बैग की तलाशी लेने पर लगभग विलुप्त हो चुकी इस प्रजाति का सांप मिला. जिसकी भारतीय बाजार में कीमत लगभग दस लाख रुपये है. लेकिन अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत दो करोड़ से लेकर सात करोड़ तक है.

सांप तस्कर गिरफ्तार

सांप तस्कर गिरफ्तार

मोतिहारी प्रक्षेत्र के रेंजर ने बताया कि यह वन अधिनियम के अनुसार संरक्षित सांप है और ए ग्रेड की श्रेणी में आता है. उन्होंने बताया कि इस सांप के खाल और उसके शरीर के अन्य भाग से कई तरह की महंगी दवाईयां बनती हैं. इसी कारण इस सांप की कीमत ज्यादा होती है और इसकी तस्करी भी ज्यादा होती है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details