मोतिहारीःपूर्वी चंपारण पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिला के मेहसी थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक नेपाली नंबर के तेल टैंकर से बड़ी मात्रा में गांजा और नशीली दवाएं बरामद की है. साथ ही पुलिस ने टैंकर के ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार ड्राइवर और खलासी नेपाल के आलेमगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, जिसमें जीतपुर सेमरा के रहने वाले प्रह्लाद खगुरी उर्फ प्रह्लाद ठाकुर और मरल गुम्बा शामिल हैं. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.
पढ़ें- Motihari News : मोतिहारी में 1 करोड़ के चरस के साथ युवक गिरफ्तार, कोटा करनी थी डिलेवरी
मोतिहारी से 112 किलो गांजा जब्त: तेल टैंकर से एक क्विंटल 12 किलोग्राम गांजा और 87 पीस प्रतिबंधित कफ सिरफ बरामद किया है. खेप नेपाल से लाई जा रही थी और उसकी डिलेवरी मुजफ्फरपुर में करनी थी. पुलिस ने यह कार्रवाई मेहसी थाना क्षेत्र में एनएच 28 पर छपरा गोविंद के समीप की है. गांजे की कीमत लाखों में आंकी जा रही है.
नेपाल से मुजफ्फरपुर की जा रही थी डिलीवरी:इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नेपाली नंबर के एक तेल टैंकर से बड़ी मात्रा में गांजा की खेप मुजफ्फरपुर ले जाने की सूचना मिली. प्राप्त सूचना के आलोक में एक टीम बनाकर एनएच 28 पर घेराबंदी की गई. इसी दौरान एक नेपाली नंबर का तेल टैंकर आता हुआ दिखाई दिया, जिसे रोककर तलाशी ली गई.
"तेल टैंकर से 12 पैकेट में रखे 112 किलोग्राम गांजा और 100 एमएल का 87 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरफ बरामद हुआ है. पुलिस ने टैंकर को जब्त कर लिया है. साथ ही नेपाली के ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है. ड्राइवर और खलासी के पास से दो मोबाइल एवं ड्राइविंग लाइसेंस भी जब्त कर लिया गया है."- सत्येंद्र कुमार सिंह, डीएसपी,चकिया