मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिले केरघुनाथपुर ओपी क्षेत्र में पूर्व उपमुखिया (Crime In Motihari) सहित छ: लोगों को जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से पिस्तौल व कारतूस बरामद किया गया है. रघुनाथपुर थाना ओपी में रंगदारी और मारपीट का एक मामला उपमुखिया (Deputy Mukhiya Arrested In Motihari) के खिलाफ चल रहा था. इसी मामले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रघुनाथपुर ओपी के वृत्ता गिरि टोला में छापेमारी करने के बाद गिरफ्तारी की.
ये भी पढ़ें-पटना: बिहटा में हत्या का आरोपी गिरफ्तार, फरार अन्य अभियुक्तों की तलाश में पुलिस
रंगदारी और मारपीट मामले में गिरफ्तारी: बताया यह जा रहा है कि रघुनाथपुर थाना ओपी पंचायत के उपमुखिया के खिलाफ रंगदारी और मारपीट का एक मामला दर्ज हुआ था. जिस मामले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रघुनाथपुर वृत्ता गिरि टोले में छापेमारी की. छापेमारी में पूर्व उप मुखिया सहित पांच बदमाशों को पुलिस ने लोडेड पिस्टल, दो खाली मैगजीन और तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. रघुनाथपुर वृति टोला के रहने वाले पप्पू गिरी को गुरुवार की सुबह गांव में बदमाशों ने घेरकर बुरी तरह पिटाई की थी. पप्पू को गंभीर स्थिति में निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जख्मी होने के बाद पप्पू ने रघुनाथपुर ओपी में आवेदन देकर पूर्व उपमुखिया समेत कुछ लोगों पर दस लाख रुपए की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया.