बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: शनिवार को मिले 496 नए कोरोना मरीज, 6 संक्रमित की हुई मौत

पूर्वी चंपारण में शनिवार को कोरोना का विस्फोट हुआ. जिले में 496 नए कोरोना संक्रमित मिले है. वहीं, कोविड केयर सेंटर में इलाज के क्रम में छह मरीजों की मौत हो गई.

मोतिहारी स्वास्थ्य विभाग
मोतिहारी स्वास्थ्य विभाग

By

Published : May 9, 2021, 3:54 AM IST

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला में शनिवार को कोरोना का विस्फोट हुआ. जिला में अब तक के सबसे ज्यादा 496 नए कोरोना संक्रमित मिले है. वहीं, कोविड केयर सेंटर में इलाज के क्रम में छह मरीजों की मौत हो गई. शनिवार को होम आइसोलेशन में रहने वाले 248 और आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 5 संक्रमित सहित 253 संक्रमित पूरी तरह ठीक हो गए है.

यह भी पढ़ें:ढोल मंजीरे की थाप पर देसी चईता, देखकर मजा आ जाएगा

अप्रैल माह से अब तक मिले 5,982 मरीज
जिले में अप्रैल माह से अभी तक 5,982 संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसमें 3,344 मरीज पूरी तरह ठीक हो गए है. शनिवार को मोतिहारी में 137 संक्रमित मिले हैं. वहीं, ट्रेन से विभिन्न स्टेशनों पर उतरे 160 यात्रियों की जांच में एक संक्रमित मिले हैं.

एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 2,424
जिला में शनिवार 496 संक्रमितों के मिलने के साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 2,424 हो गई है. जिसमें 290 मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं और 2,119 मरीज होम आइसोलेशन में है. जबकि 15 मरीजों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. शनिवार को छह कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. जिला में अबतक 92 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details