बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी : दोहरे हत्याकांड की जांच के लिए गठित हुई SIT, पटना से पहुंची FSL की टीम - Husband-wife murder investigation

एसपी ने घटना की जानकारी पुलिस अधिकारियों से ली और घटना का उद्भेदन जल्द करने के उद्देश्य से एसआईटी का गठन भी कर दिया है।एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।लेकिन जल्द हीं घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगार

मोतिहारी
मोतिहारी

By

Published : Jan 7, 2020, 10:33 PM IST

मोतिहारी:जिले के सुगौली थाना क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड की जांच के लिए एसपी नवीन चंद्र झा ने एसआईटी का गठन किया है. सदर एएसपी विनीत कुमार के नेतृत्व में गठित टीम सुगौली के छपरा बहास लाला टोला में हुए पति-पत्नी की हत्याकांड की जांच करेंगे. हालांकि पटना से भी एफएसएल की टीम जांच के लिए बुलाई गई है.

जल्द होगा घटना का उद्भेदन- एसपी
बता दें कि छपरा बहास में हुए हत्याकांड के कारणों की तलाश के अलावा घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों का पता लगाने में पुलिस लगी हुई है. एसपी विनीत कुमार ने इस घटना की जानकारी पुलिस अधिकारियों से ली और घटना का उद्भेदन जल्द करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जांच के लिए एसआईटी का गठन भी कर दिया गया है और पटना से एफएसएल की टीम को बुलाया गया है.

पेश है रिपोर्ट

दोहरे हत्याकांड की जांच जारी
दरअसल, मंगलवार की सुबह सुगौली थाना क्षेत्र के छपरा बहास लाला टोला में मो. तबरेज आलम और उसकी पत्नी हशमुनेशां का शव उसके बिस्तर पर पड़ा हुआ मिला. मो. तबरेज की शॉल से गला दबाकर हत्या की गई थी. जबकि उसकी पत्नी हशमुनेशां की गला रेतकर हत्या की गई है. इस घटना की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details