डकैती मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला के घोड़ासहन स्थित श्रीपुर में कॉपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष अरुण सिंह के घर हुए भीषण डकैती कांड (Raxaul Robbery Case) के तीसरे दिन एसपी कांतेश कुमार मिश्रा थाना पर पहुंचे. जहां उन्होंने आम लोगों के अलावा स्थानीय जन प्रतिनिधियो और अधिकारियो के साथ बैठक की. अधिकारियों के साथ बैठक में एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने पुलिस अधिकारियों से घटना के बारे में जानकारी ली. एसपी ने सिकरहना डीएसपी को घटनास्थल पर भेजकर मामले की बारीकी से जांच करके कार्रवाई करने की बात कही.
ये भी पढ़ें- Motihari News : मोतिहारी में 50 लाख की डकैती, कच्छा बनियान गैंग ने एक घंटे तक की लूटपाट
डकैती कांड में एसआईटी का गठन: एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने कहा कि घोड़ासहन और रक्सौल में एक ही गैंग ने डकैती की है. गिरोह की पहचान जल्द ही कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घोड़ासहन थाना क्षेत्र में हुए डकैती कांड में सिकरहना डीएसपी और रक्सौल थाना क्षेत्र के महादेवा में व्यवसायी अरुण सिंह के घर हुए डकैती कांड में रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है. ताकि जल्द से जल्द डकैती कांड का उद्भेदन किया जा सके.
दो जगह से हुई थी 70 लाख की लूट: बता दें कि शुक्रवार की मध्य रात्रि घोड़ासहन थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव में हथियारबंद डकैतों ने कॉपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष अरुण सिंह के घर से लगभग 20 लाख रुपया लूट लिया था. इस दौरान डकैतों ने फायरिंग और बम विस्फोट भी किया था. साथ हीं कॉपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष अरुण सिंह के पुत्र और जाप नेता अभिजीत सिंह के साथ डकैतों ने मारपीट करने के बाद चाकू मारकर उन्हें जख्मी कर दिया था. वहीं रक्सौल थाना क्षेत्र के महादेवा गांव में व्यवसायी अरुण सिंह के घर डकैतों ने जमकर लूटपाट मचाई. डकैतों ने अरुण सिंह के घर से 50 लाख की संपत्ति लूट ली. पुलिस की जांच जारी है.