बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari News: गैस कटर से बैंक की खिड़की काट रहे थे चोर, तभी अचानक बज उठा सायरन

बिहार के मोतिहारी में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में अज्ञात चोरों ने चोरी का प्रयास किया है. चोर बैंक में सेंधमारी के लिए गैस गटर लेकर पहुंचे थे लेकिन गैस कटर से खिड़की काटते समय ही उनका भंडाफोड़ हो गया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

मोतिहारी में बैंक में चोरी का प्रयास
मोतिहारी में बैंक में चोरी का प्रयास

By

Published : May 16, 2023, 2:24 PM IST

मोतिहारी: बिहार के मतिहारी के पहाड़पुर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की है. चोरों बैंक में सेंधमारी के लिए गैस गटर इस्तेमाल किया लेकिन गैस कटर से खिड़की काटते समय ही बैंक का सायरन बज उठा. उसके बाद स्थानीय चौकीदार और थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. सायरन बजने के बाद डर के मारे चोर गैस कटर छोड़कर मौके से फरार हो गए. जिस कारण बैंक लूटने की एक बड़ी वारदात विफल हो गई.

पढ़ें-Motihari Crime: मोतिहारी में डकैतों का तांडव, महिला वार्ड सदस्य को घायल कर लूटे लाखों के गहने और रुपये

सायरन से डर के भागे चोर:बताया जा रहा है कि बीती रात अज्ञात चोर एसबीआई के पहाड़पुर शाखा को लूटने आए थे. चोर पूरी तैयारी के साथ आए थे और बैंक के पीछे की खिड़की को गैस कटर से काट रहे थे. लोहे के चादर से बनी खिड़की को काटने के बाद उसके अंदर लगे लोहे के जाली को काट रहे थे. तभी अचानक बैंक का सायरन बज उठा. सायरन बजने के बाद स्थानीय चौकीदार बैंक की ओर दौड़ा और स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस भी मौके पर पहुंची तबतक गैस कटर और सिलेंडर छोड़कर चोर फरार हो चुके थे.

सायरन से टली बड़ी वारदात: पहाड़पुर थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार ने बताया कि रात के समय बैंक के सायरन की आवाज सुनकर पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे थे. जिसके बाद चारों तरफ निरीक्षण करने पर बैंक के पीछे की खिड़की क्षतिग्रस्त मिली है. वहां गैस कटर पड़ा हुआ था, फिलहाल दो संदिग्ध युवको को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही चोरों का पता लगा लिया जाएगा. सायरन की मदद से एक बड़ी घटना होने से टल गई है.

"रात के समय बैंक के सायरन की आवाज सुनकर पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे थे. जिसके बाद चारों तरफ निरीक्षण करने पर बैंक के पीछे की खिड़की क्षतिग्रस्त मिली है. वहां गैस कटर पड़ा हुआ था, फिलहाल दो संदिग्ध युवको को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है."-अम्बेश कुमार, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details