बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी की सब्जी मंडी में लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर राख - घोड़ासहन रेलवे स्टेशन के पास सब्जी मंडी

मोतिहारी में घोड़ासहन रेलवे स्टेशन के पास लगने वाली सब्जी मंडी में आग (Fire broke out in Motihari vegetable market) लगने से कई दुकान जलकर राख हो गए. आग लगने के बाद मौके पर आरपीएफ, जीआरपी और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची. आगे पढ़ें पूरी खबर...

मोतिहारी में सब्जी मंडी में लगी आग
मोतिहारी में सब्जी मंडी में लगी आग

By

Published : Dec 3, 2022, 1:33 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के मोतिहारी में घोड़ासहन रेलवे स्टेशन के पास सब्जी मंडी (Vegetable Market burnt due to fire in Motihari) में बीती रात आग लगने से कई दुकान जलकर राख हो गए. आग लगने के बाद मौके पर आरपीएफ, जीआरपी और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से आग फैलने से रोकने में फायर ब्रिगेड को सफलता मिली. वहीं आग की लपटे इतनी तेज थी कि कई लोग आंशिक रुप से झुलस गए. इस आगलगी की घटना में सब्जी मंडी की सभी दुकान जलकर राख हो गई.

पढ़ें-मोतिहारी में अगलगी, दस घरों में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर हुए राख

मौके पर पहुंचे GRP और RPFके अधिकारी: मिली जानकारी के अनुसार घोड़ासहन रेलवे स्टेशन के पश्चिम दिशा में रेलवे की भूमि पर विगत कई वर्षों से सब्जी मंडी है. बीते शाम सभी दुकानदार अपने दुकानों को बंद करके घर चले गए थे. देर रात अचानक सब्जी मंडी से उंची आग की लपटे दिखाई देने लगी. जिसके बाद मौके पर जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी और जवान दौड़कर आए. स्थानीय लोगों ने सब्जी मंडी के दुकानदारों को मोबाइल पर सूचना दी. हालांकि आग की लपटें इतनी तेज थी कि स्थानीय लोगों के आग बुझाने के प्रयास नाकाम साबित हुए. स्थानीय थाना की पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तब जाकर आग पर काबू पाने में सफलता मिली.

एक दमकल की गाड़ी से नहीं बुझी आग: घोड़ासहन थानाध्यक्ष संतोष शर्मा ने बताया कि रात में सब्जी मंडी में आग लगने की खबर मिलने के बाद थाना में लगे फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भेजा गया. हालांकि आग की लपटें काफी तेज होने के कारण सिकरहना अनुमंडलीय कार्यालय से फायर ब्रिगेड की गाड़ी को मंगाया गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

"रात में सब्जी मंडी में आग लगने की खबर मिलने के बाद थाना में लगे फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भेजा गया. हालांकि आग की लपटें काफी तेज होने के कारण सिकरहना अनुमंडलीय कार्यालय से फायर ब्रिगेड की गाड़ी को मंगाया गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है."-संतोष शर्मा, थानाध्यक्ष

पढ़ें-मोतिहारी में अलाव की आग से मची तबाही, एक व्यक्ति की मौत.. कई जख्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details