मोतिहारी: जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र स्थित मटियरिया चौक पर विगत 16 मार्च को पैक्स अध्यक्ष पवन गुप्ता की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पवन गुप्ता की हत्या के बाद के घटनाक्रम की गूंज विधानसभा में भी सुनाई दी. लेकिन हत्या के बाद हुए बवाल और पुलिस कार्रवाई को लेकर मटियरिया के ग्रामीणों का आक्रोश अभी भी चरम पर है.
पुलिस कार्रवाई के विरोध में मटियरिया चौक की दुकानें पांचवें दिन भी बंद रहीं. हालांकि, चौक पर कैंप कर रहे पुलिस के जवान नहीं दिख रहे हैं. बावजूद इसके ग्रामीणों में दहशत और उनके भीतर के आक्रोश को महसूस किया जा सकता है. स्थानीय दुकानदारों ने गिरफ्तार करके जेल भेजे गए ग्रामीणों की रिहाई के अलावा 166 लोगों को नामजद करते हुए विभिन्न धाराओं में पुलिस द्वारा दर्ज किए गए प्राथमिकी को खारिज करने की मांग रखी है. तभी अपने दुकानों को खोलने की बात स्थानीय लोग कह रहे हैं.
गिरफ्तारी के विरोध में दुकान बंद यह भी पढ़ें: मोतिहारी: पैक्स अध्यक्ष की हत्या के बाद लोगों ने किया हंगामा और पुलिस पर पथराव, पुलिस ने की हवाई फायरिंग
लोगों में दहशत और आक्रोश व्याप्त
ईटीवी भारत की टीम मटियरिया चौक पहुंची जहां सभी दुकानों में ताला लटका हुआ है. चौक पर कुछ लोग दिख रहे हैं लेकिन उनलोगों के चेहरे पर खौफ स्पष्ट दिख रहा है, कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है. एक दुकानदार विजय सहनी ने विगत 16 मार्च की घटना का जिक्र करते हुए बताया कि पैक्स अध्यक्ष की हत्या करने वाले अपराधी को स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़ लिया था.
जिसे कुछ लोग मार देना चाहते थे. जिसे ग्रामीण बचाने का प्रयास कर रहे थे और सिर्फ थानाध्यक्ष के ऊपर कार्रवाई की मांग कर रहे थे लेकिन पैक्स अध्यक्ष पवन गुप्ता की हत्या कराने वाले लोगों के कुछ समर्थकों ने पथराव कर दिया. जिसे लेकर पुलिस ने ग्रामीणों की पिटाई की और 54 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. दुकान बंद रखने के सवाल पर विजय सहनी ने बताया कि जेल भेजे गए लोगों का जब तक रिहाई नहीं होगा और 166 लोगों पर पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी को रद्द नहीं किया जाएगा. तबतक वे लोग अपनी दुकानों को नहीं खोलेंगे.
पैक्स अध्यक्ष की गोली मारकर 16 मार्च को हुई थी हत्या बता दें कि मटियरिया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. बाइक पर सवार होकर दो अपराधी आए और अपने दुकान में बैठे पैक्स अध्यक्ष पवन गुप्ता को गोली मार दी. जिस कारण घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई. घटना के बाद एक शूटर को लोगों ने पकड़ लिया.
इधर पवन गुप्ता की हत्या के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. लोगों के आक्रोश के आगे जब कई थाना की पुलिस भी असहाय हो गई. तब पुलिस लाइन से बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ एसपी पहुंचे. एसपी ग्रामीणों को समझा रहे थे।इसी दौरान पथराव शुरु हो गया और एसपी, डीएसपी, एसपी के अंगरक्षक समेत कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. दर्जनों राउंड पुलिस ने हवाई फायरिंग की. तब लोग शांत और तितर-बितर हुए.
परिजन समेत 54 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उसके बाद पुलिसिया कार्रवाई शुरू हुई. पुलिस ने मृतक के परिजन समेत 54 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जिनमें से परिवार के छह लोगों को मृतक के अंतिम संस्कार के लिए छोड़ दिया. फिर बाद में भी कुछ लोगों की गिरफ्तारी हुई. स्थानीय थानेदार के बयान पर हरसिद्धि थाना में 166 नामजद और सैकड़ों अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई. जिसके विरोध में मटियरिया चौक की बंद दुकाने पांचवें दिन भी नहीं खुली. स्थानीय लोग जेल भेजे गए ग्रामीणों को छोड़ने और पुलिस केस को खत्म करने की मांग कर रहे हैं.