बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: कई हत्याकांडों को अंजाम देकर पुलिस के लिए सिरदर्द बना शूटर गिरफ्तार - shooter arrested by police in Motihari

पुलिस ने कुख्यात शूटर को गिरफ्तार किया है. वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने घोड़ासहन रेलवे स्टेशन (Ghorasahan Railway Station) से आया हुआ था. इसी बीच पुलिस को उसके आने की गुप्त सूचना मिल गई. जिसके बाद छापेमारी के दौरान उसे अरेस्ट कर लिया गया. पढ़ें पूरी खबर..

मोतिहारी में शूटर गिरफ्तार
मोतिहारी में शूटर गिरफ्तार

By

Published : Apr 26, 2022, 11:00 PM IST

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने यहां से एक कुख्यात शूटर को गिरफ्तार (Shooter Arrested in Motihari) किया है. जिसकी पहचान अजीत आनंद उर्फ बिट्टू के रूप में हुई है. वह घोड़ासहन स्टेशन से किसी घटना को अंजाम देने पहुंचा था. तभी पुलिस की टीम ने छापेमारी कर उसे दबोच लिया. गिरफ्तार शूटर पर जिला के विभिन्न थाना में हत्या, लूट, रंगदारी और आर्म्स एक्ट के लगभग 15 मामले दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें:स्वर्ण व्यवसायी मर्डर मिस्ट्री: हत्याकांड में शामिल दो शूटर गिरफ्तार, 20 लाख में हुआ था जान का सौदा

छापेमारी कर पुलिस ने दबोचा:एसपी डॉ कुमार आशीष (SP Dr Kumar Ashish) ने बताया कि शूटर के घोड़ासहन रेलवे स्टेशन पर आने की सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके बाद सिकरहना अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाकर अपराधी को गिरफ्तार करने का टास्क दिया गया. जैसे ही वह स्टेशन पर पहुंचा, पुलिस ने दबोच लिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में गिरफ्तार शूटर ने कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. जिसमें हाल के दिनों में जिले में हुए हत्याएं भी शामिल है. इस बार भी वह बड़ी घटना को अंजाम देने आया हुआ था.

जिले में शूटर के नाम का दशहत:एक के बाद एक हत्याकांड को अंजाम देकर दहशत फैलाने वाले इस शूटर की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है. पुलिस ने अनुसार जिले में हुई कई हत्याओं में शूटर का शामिल रहा है. पूछताछ के क्रम में शूटर ने कई हत्याओं का खुलासा किया है. जिसमें छौड़ादानो थाना क्षेत्र में मटर चौक पर विगत दो अप्रैल को उप प्रमुख के घर में घुसकर उनके पति रमेश यादव की दिनदहाड़े हत्या, चिरैया थाना क्षेत्र में विगत 25 मार्च को शिक्षक राम विनय सहनी की दिनदहाड़े हत्या, ढ़ाका रजिस्ट्री ऑफिस के गेट पर विगत 17 फरवरी को वरुण सिंह की हत्या, घोड़ासहन थाना क्षेत्र में विगत वर्ष 25 दिसंबर की रात्रि में वार्ड सदस्य रमेश दास की हत्या समेत कई लूट और डकैती में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

बता दें कि गिरफ्तार शूटर अजीत आनंद जिला के कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर बैरिया गांव का निवासी है. उसने इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीच में छोड़कर अपराध का रास्ता पकड़ लिया और हाल के दिनों में जिला पुलिस के लिए यह बड़ा सिरदर्द बन गया था. जिसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है. साथ ही इसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.

यह भी पढ़ें:मोतिहारी: RTI कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल हत्याकांड का मुख्य शूटर गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details