मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के संग्रामपुर प्रखंड स्थित दक्षिणी मधुबनी पंचायत में राम मंदिर निर्माण अभियान समिति द्वारा विगत एक महीने से चल रहे राशि संग्रह कार्य का समापन बुधवार को हुआ. राशि संग्रह पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मंदिर निर्माण अभियान समिति द्वारा दक्षिणी मधुबनी पंचायत में भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. घुसियार शिव मंदिर से प्रारंभ शोभायात्रा की परिक्रमा पूरे पंचायत में करने के बाद तिवारी टोला के शिव मंदिर में यात्रा का समापन किया गया.
मोतिहारी: राम मंदिर निर्माण अभियान निधि संग्रह के समापन पर निकली शोभा यात्रा - संग्रामपुर में शोभा यात्रा
राम मंदिर निर्माण अभियान समिति द्वारा विगत एक महीने से चल रहे राशि संग्रह कार्य का समापन हो गया. राशि संग्रह पूर्ण होने के उपलक्ष्य में दक्षिणी मधुबनी पंचायत में भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी.
जय श्रीराम का हो रहा था जयघोष
शोभायात्रा के दौरान पूरा पंचायत भगवा रंग में रंगा दिख रहा था. लोग जय श्रीराम का जयघोष कर रहे थे. शोभायात्रा में शामिल लोगों ने राम मंदिर निर्माण अभियान में अपना योगदान देने पर काफी खुश दिखाई दे रहे थे. राम मंदिर निर्माण अभियान समिति के लोगों ने बताया कि ग्रामीणों ने खुद बढ़-चढ़ कर निधि संग्रह में अपना योगदान दिया है.
शोभायात्रा में आरएसएस के कार्यकर्ता थे मौजूद
शोभायात्रा में संघ के पंचायत प्रमुख नारायण तिवारी, निधि प्रमुख अशोक पांडे, श्यामा कांत पांडे, आदित्य पांडे, टोला प्रमुख दीपक कुमार शर्मा, रामाधार पासवान, नितेश गुप्ता समेत आराएसएस के राम मंदिर निर्माण अभियान समिति निधि संग्रह के कई कार्यकर्ता मौजूद थे.