बेतिया : जिले में धूमधाम से रामनवमी का पावन त्योहार मनाया जा रहा है. वहीं, शांति माई देवी स्थल पर बड़ी तदाद में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है. बता दें कि इस मंदिर की खास बात ये है कि यहां मिट्टी के बर्तन में प्रसाद बनाया जाता है. चंद्रावत नदी के समीप स्थित शांति माई मंदिर अपनी आस्था और मान्यता के कारण प्रसिद्ध है.
रामनवमी के अवसर पर बेतिया के पश्चिमी करगहिया के शांति माई देवी मंदिर परिषद में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है. हजारों की संख्या में दूर-दूर से श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए पहुंचे हुए हैं. जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर शांति माई स्थान मंदिर कई वर्षों पुराना है.
शोभा बढ़ाते जंगल और चंद्रावत नदी
चंद्रावत नदी के किनारे स्थित होने के कारण मंदिर की शोभा और भी बढ़ जाती है. मंदिर के चारों तरफ जंगल है. श्रद्धालु पूजा और मेला देखने चंद्रावत नदी पार कर पहुंचते हैं. मां की एक झलक पाने के लिए भक्तों में होड़ मची रही. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और स्थानीय पूजा समिति की ओर से पुख्ता सुरक्षा के प्रबंध किया गया है.