मोतिहारी:बिहार में एनआरसी के मुद्दे पर जदयू और भाजपा के बीच तकरार जारी है. मुख्यमंत्री को छोड़कर जदयू के अधिकांश नेताओं ने एनआरसी का विरोध किया है. वहीं, भाजपा के नेताओं ने एनआरसी के पक्ष में अपना रुख स्पष्ट कर दिया है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने एनआरसी को पुरे देश के लिए जरुरी बताते हुए देश से सभी घुसपैठियों को खदेड़ने की बात कही.
बिहार ही क्यों पूरे देश में लागू होनी चाहिए NRC : शाहनवाज हुसैन - शहनवाज हुसैन
अमेरिका में पीएम नरेंद्र मोदी के 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम को लेकर राहुल गांधी के ट्वीट पर पर शहनवाज हुसैन ने जबाव दिया कि जब-जब देश का सम्मान बढ़ता है, राहुल गांधी नाराज हो जाते हैं. अगर कांग्रेस और राहुल गांधी की यही स्थिति रही तो कांग्रेस चुनाव में शून्य पर सिमट जाएगी.
राहुल गांधी पर साधा निशाना
जिले में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन पहुंचे थे. यहां उन्होंने एमएलसी बब्लू गुप्ता के आवास पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एनआरसी के मुद्दे पर कहा कि जब राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एनआरसी के मामले में अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है, तो अब कुछ भी कहने को बचा ही नहीं है. अमेरिका में पीएम नरेंद्र मोदी के 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम को लेकर राहुल गांधी के ट्वीट पर पर उन्होंने जबाव दिया कि जब-जब देश का सम्मान बढ़ता है, राहुल गांधी नाराज हो जाते हैं. अगर कांग्रेस और राहुल गांधी की यही स्थिति रही तो चुनाव में कांग्रेस शून्य पर सिमट जाएगी.
पाकिस्तान पीएम को लिया आड़े हाथ
शाहनवाज हुसैन ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ मंच साझा करेंगे और 50 हजार की भीड़ को संबोधित करेंगे तब देश का सिर गर्व से ऊंचा होगा. लेकिन इससे सबसे ज्यादा परेशान इमरान खान और पाकिस्तान होगा, क्योंकि इमरान खान ने डोनालंड ट्रंप का नाम लेकर कई बार अपने देश के लोगों को गुमराह किया है. उन्होंने कहा कि अब यह स्पष्ट हो गया है कि पुरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है. वहीं, संवाददाता सम्मेलन के दौरान एमएलसी बब्लू गुप्ता समेत कई भाजपा नेता मौजूद थे.