बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शहाबुद्दीन की बेटी हेरा से निकाह के लिए बारात लेकर निकले शादमान, पिता ने बांधा सेहरा

मो. शहाबुद्दीन की बेटी डॉ. हेरा शहाब (Hera Shahab Marriage) के दूल्हे राजा डॉ. सैयद मो. शादमान सज-धजकर अपनी बारात के साथ सिवान के प्रतापगढ़ की ओर चल चुके हैं. डॉ. शादमान के सिर पर उनके पिता सैयद इफ्तिखार हुसैन उर्फ साहेब ने सेहरा बांधा. पढ़ें पूरी खबर..

Shahabuddin Daughter Marriage
Shahabuddin Daughter Marriage

By

Published : Nov 15, 2021, 8:02 PM IST

पूर्वी चंपारण (मोतिहारी):मोहम्मद शहाबुद्दीन ( Mohammad Shahabuddin ) की बेटी हेरा शहाब ( Hera Shahab ) की आज शाही अंदाज में शादी (Shahabuddin Daughter Marriage) होगी. डॉ. हेरा शहाब के दूल्हे राजा डॉ. सैयद मो. शादमान सिवान के प्रतापगढ़ की ओर बारात लेकर चल चुके हैं.

यह भी पढ़ें- 'साहेब' के घर डबल समारोह.. शाही अंदाज में होगी बेटी की शादी.. बेटे का रिसेप्शन भी आज

सज धज कर अपनी दुल्हन को लाने के लिए निकले डॉ. शादमान के सिर पर उनके पिता सैयद इफ्तिखार हुसैन उर्फ साहेब ने सेहरा बांधा. फिर डॉ. शादमान को घोड़ी पर बिठाया. शहर के ज्ञानबाबू चौक स्थित "रानीकोठी" से डॉ. शादमान की बारात निकली.

ये भी पढ़ें- चिराग पासवान से मिले शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा, बहन की शादी में आने का दिया न्योता

किसी राजवाड़े की तरह निकले डॉ. शादमान बारात को देखने के लिए रानीकोठी के पास काफी संख्या में लोगों की भीड़ लगी थी. बारातियों की संख्या भी काफी थी. लगभग चार बजे शहर के मुख्य बाजार से होकर निकले डॉ. शादमान की बारात लोगों के आकर्षण का केंद्र थी.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- दूल्हे ओसामा के लिए ड्राइवर बने 'बाहुबली' के बेटे.. तेजस्वी ने गले लगाकर दी मुबारकबाद, देखें शादी की तस्वीरें

इस दौरान गाड़ियों की लंबी कतारें देखने को मिली. सड़क के दोनों तरफ लोग खड़े होकर सिवान जाने के लिए निकली बारात को देख रहे थे. कुछ देर के लिए ट्रैफिक भी अस्त-व्यस्त हो गया था. डॉ. शादमान अपने घर से सजधज कर घोड़ी पर निकले. उसके बाद वह फिर एक फूलों से सजी गाड़ी पर बैठकर अपनी दुल्हन को लाने के लिए बारातियों संग सिवान के प्रतापगढ़ की ओर चल पड़े.

बता दें कि दिवंगत सांसद मो. शहाबुद्दीन की बेटी हेरा शहाब के साथ आज डॉ. सैयद मोहम्मद शादमान के साथ निकाह होगा. वहीं मोतिहारी स्थित डॉ. शादमान के आवास "रानीकोठी" में आगामी 18 नवंबर को 'दावत-ए-वलिमा' का आयोजन होगा.

जानकारी के अनुसार, शादी को लेकर लोगों की भीड़ सिवान के प्रतापगढ़ जुटनी शुरू हो गई है. बारातियों के स्वागत के लिए विधायकों की लाइन लगने वाली है. पिता की गैर मौजूदगी में बारातियों के स्वागत के लिए सिवान सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी, रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव, बड़हरिया विधायक बच्चा पांडेय, आरजेडी जिलाध्यक्ष परमात्मा राम विवाह स्थल पहुंच चुके हैं.

बता दें कि आज हेरा शहाब के निकाह के साथ-साथ शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब का रिसेप्शन (Osama Reception) भी है. उनकी शादी एक महीने पहले हुई है. बारात चांदपाली में गई थी. डॉक्टर आयशा से उनका निकाह हुआ था, लेकिन पार्टी बाकी रह गई थी. ऐसे में बहन की शादी और ओसामा की शादी का रिसेप्शन एक साथ संपन्न होने जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details