मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला के मेहसी थाना क्षेत्र में मुजफ्फरपुर-एनएच 27 से सटे हरपुर नाग स्थित पिंक होटल में चकिया एसडीपीओ ने सेक्स रैकेट का खुलासा (sex racket exposed in motihari) किया है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 9 जोड़े युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया गया है. चकिया एसडीपीओ संजय कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर समेत मेहसी औप चकिया थाना की पुलिस ने मिलकर ये छापेमारी की.
ये भी पढ़ें-बोधगया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, शहर के कई सफेदपोश और डॉक्टर धंधे में शामिल