बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच चली गोलियां, बरसाई गई लाठियां - मोतिहारी समाचार

जिले के थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया है. दो पक्षों के बीच पिछले कई वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा था. इस मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडा और गोलियां चली है.

seven people arrested on ground dispute case
कट्टा और कारतूस बरामद

By

Published : Oct 3, 2020, 11:42 AM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडा चला और अवैध हथियारों का भी खूब प्रदर्शन किया गया. इसके साथ ही कई राउंड फायरिंग भी की गई है.
25 कट्ठा जमीन को लेकर विवाद
जिले में हरिकिशुन साह और रामअयोध्या साह के बीच करीब 25 कट्ठा जमीन को लेकर वर्ष 1997 से विवाद चला आ रहा है. दोनो आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. वहीं जमीन पर धान काटने को लेकर दोनो पक्षों के बीच विवाद हो गया. इसके साथ ही गोलियां भी चलाई गई.

कट्टा और कारतूस बरामद
सात लोग गिरफ्तारइस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक पक्ष के 7 लोगों को गिरफ्तार कर ली है. वहीं गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से चार देशी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details