मोतिहारी: मुंशी सिंह महाविद्यालय के स्मार्ट क्लास रूम में इंडस्ट्रियल माइक्रो बायोलॉजी और बॉटनी डिपार्टमेंट के संयुक्त तत्वावधान में एक सेमिनार का आयोजन हुआ. सेमिनार का विषय "करेंट टॉपिक्स इन बायोलॉजिकल साइंसेज" था. वनस्पतिशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष और माइक्रो बायोलॉजी के समन्वयक डा. शफीकुर रहमान सेमिनार के संयोजक थे. सेमिनार में बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया.
MS कॉलेज में सेमिनार का हुआ आयोजन, छात्र-छात्राओं ने लिया भाग - Botany Department Seminar
एमएस कॉलेज में इंडस्ट्रियल माइक्रो बायोलॉजी और बॉटनी डिपार्टमेंट के संयुक्त तत्वावधान में एक सेमिनार का आयोजन हुआ. सेमिनार में बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया.
छात्रों का चतुर्दिक विकास है एजेंडा
सेमिनार का उद्घाटन करते हुए कॉलेज के प्राचार्य प्रो.अरुण कुमार मिश्रा ने कहा कि इस तरह के सेमिनार से छात्र छात्राओं में अपनी बातों को रखने का संस्कार विकसित होगा. क्योंकि विभिन्न तरह के साक्षात्कारों में बोल कर ही अपनी प्रतुति देनी होती है. उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय के छात्रों का चतुर्दिक विकास हमारा मुख्य एजेंडा है.
कई छात्र-छात्राओं ने रखी बात
इस अवसर पर हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. मृगेंद्र कुमार ने कहा कि छात्र-छात्राओं को बोलने की क्षमता का विकास करना चाहिए. वनस्पति विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.विपुल वैभव ने छात्र छात्राओं को पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से बीज व्याख्यान दिया. इस अवसर पर सिमरन राज, कमलेश यादव और ज्योति ठाकुर समेत कई छात्र छात्राओं ने विषय सम्मत अपने विचार रखे.