मोतिहारी:सेना में भर्ती के लिए 'अग्निपथ स्कीम' योजना के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन किया जा रहा है. पूर्वी चंपारण में भी प्रदर्शनकारियों ने उग्र प्रदर्शन (Agneepath Yojana Protest) किया है. इसी के मद्देनजर जिला के विभिन्न अनुमंडलों में धारा 144 लागू कर दिया (Section 144 Implemented In Motihari) गया है. इसके अलावा मोतिहारी शहर में एसडीओ सौरभ सुमन यादव और डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस ने फ्लैग मार्च का आयोजन किया.
यह भी पढ़ें:Agnipath Scheme Protest Live: बिहार में कई ट्रेनें आग के हवाले, पुलिस जवान को उपद्रवियों ने मारी गोली
रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम:दोनों पदाधिकारियों ने बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा का जायजा लिया. प्लेटफार्म पर बिना टिकट लोगों का प्रवेश निषेध कर दिया गया. स्टेशन में प्रवेश से पहले प्रत्येक व्यक्ति से पूछताछ कर यात्रा टिकट चेक करने का आदेश दिया गया है. सीसीटीवी से स्टेशन परिसर और प्लेटफार्म की निगरानी की जा रही है. इसके साथ ही सरकारी भवन और कार्यालयों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस जवान तैनात कर दिया है. जिले में 144 धारा लागू है, ऐसे में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
यह भी पढ़ें:अग्निपथ योजना को लेकर नवादा में बवाल, उपद्रवियों ने BJP कार्यालय को फूंका
छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील:सदर एसडीओ सौरभ सुमन यादव ने छात्रों से शांति बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह के उपद्रव में शामिल नहीं हो. जिससे कि उनके उपर कानूनी कार्रवाई करनी पड़े. छात्रों के जो भी डिमांड हैं, वह लिखकर दें. उनके आवेदन को सही जगह पर पहुंचाया जाएगा. उन्होंने बताया कि सेना बहाली के इश्यू को लेकर सतर्कता बरती जा रही है. रेलवे स्टेशन समेत अन्य सार्वजनिक जगहों पर नजर रखी जा रही है. जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स प्रतिनियुक्त किया गया है.
चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर:सेना में अग्निपथ भर्ती प्रक्रिया लागू करने के विरोध में छात्र संगठनों के देशव्यापी विरोध दिवस को लेकर राज्य के विशेष शाखा के पुलिस महानिरीक्षक के आदेश के आलोक में जिला में सतर्कता बढ़ा दी गई है. मोतिहारी शहर के संवेदनशील स्थलों, धार्मिक स्थलों, सरकारी कार्यालयों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड, मुख्य मैदानों सहित संपूर्ण अनुमंडल में दंड प्रावधान संहिता की धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू कर दी है. साथ ही सोशल मीडिया पर निगरानी रखने का भी निर्देश जारी किया है.
बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा अग्निपथ योजना की घोषणा करने के अगले ही दिन यानी बुधवार से ही प्रदर्शन शुरू हो गया था और आज तीसरे दिन भी कई जिलों में छात्रों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है. केंद्र सरकार ने सेना की तीनों शाखाओं- थलसेना, नौसेना और वायुसेना में युवाओं की बड़ी संख्या में भर्ती के लिए अग्निपथ भर्ती योजना शुरू की थी. जिसके तहत नौजवानों को सिर्फ 4 साल के लिए डिफेंस फोर्स में सेवा देनी होगी. सरकार ने यह कदम तनख्वाह और पेंशन का बजट कम करने के लिए उठाया है.