मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में सरकारी गाड़ियों की रोशनी में इंटर की परीक्षा (Inter Exam in Light of Vehicles) की तस्वीर सामने आने के बाद जिला प्रशासन की जमकर किरकिरी हुई थी. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाई थी, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और मामले में कार्रवाई शुरू की. अब सदर एसडीओ सौरभ सुमन यादव ने परीक्षा केंद्र पर कुव्यवस्थाओं को लेकर अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंप दी है. माना जा रहा है कि केंद्राधीक्षक समेत सात शिक्षक कार्रवाई की जद में हैं.
ये भी पढ़ें: बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2022: दूसरे दिन हुई फिजिक्स की परीक्षा, परीक्षार्थियों ने बताया कठिन थे प्रश्न पत्र
दरअसल, मंगलवार से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) की ओर से आयोजित इंटरमीडिएट की दूसरी पाली की परीक्षा में महाराजा हरेंद्र किशोर परीक्षा केंद्र पर अव्यवस्था के कारण 4:00 बजे तक परीक्षार्थियों के बीच प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका वितरित नहीं की जा सकी थी. जिसके कारण परीक्षार्थी और उनके अभिभावक हंगामा करने लगे. इसकी जानकारी मिलने पर डीएम, सदर एसडीओ और डीएसपी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल परीक्षा केंद्र पर पहुंचे और परीक्षार्थियों को शांत कराकर 4:30 बजे से परीक्षा शुरु कराया गया. देर शाम तक चली परीक्षा में जेनरेटर के अलावा सरकारी गाड़ियों के लाईट्स में परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी.