बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: SDO ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करने के दिए निर्देश - corona vaccination

पकड़ीदयाल एसडीओ ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर एक बैठक की. बैठक में एसडीओ ने कई निर्देश दिए. सभी बीएलओ को कोविड-19 टीकाकरण को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए निर्देश दिए.

SDO ने अधिकारियों के साथ की बैठक
SDO ने अधिकारियों के साथ की बैठक

By

Published : Jun 8, 2021, 7:01 AM IST

मोतिहारी: कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के रोकथाम को लेकर पकड़ीदयाल के अनुमंडल पदाधिकारी कुमार रविंद्र ने एक समीक्षा बैठक की. मीटिंग में एसडीओ ने कोविड टेस्ट और टीकाकरण में तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही एसडीओ ने महादलित टोला में लोगों का वैक्सीनेशन करने पर जोर दिया और लोगों को वैक्सीनेशन (Vaccination) के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें-बक्सरः ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड वैक्सीन को लेकर भ्रम, प्रशासन की बढ़ी चिंता

वोटर लिस्ट के आधार पर टीकाकरण का निर्देश
एसडीओ ने सभी बीएलओ को कोविड-19 टीकाकरण को लेकर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया. साथ ही वोटर लिस्ट के आधार पर 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने का निर्देश सभी बीएलओ को दिया.

ये भी पढ़ें-Corona Vaccination: नालंदा में विदेशी छात्रों ने लिया कोरोना वैक्सीन

लोगों को जागरुक करने के निर्देश
अनुमंडल पदाधिकारी ने बैठक में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आरबीएसके की टीम जिस क्षेत्र में टीकाकरण के लिए जाती है, उस क्षेत्र की आशा, सेविका, विकास मित्र और जीविका कर्मी टीकाकरण टीम का सहयोग करेंगे. लोगों को टीकाकरण केंद्र तक लाने का कार्य आंगनबाड़ी सेविका और आशा के साथ अन्य कर्मी भी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details