मोतिहारी:शहर में होने वाले गौ हत्या और अवैध बूचड़खाना के खिलाफ गांधी चौक पर अनिश्चितकालीन अनशन कर रहे नासिर खान का अनशन सदर एसडीओ ने जूस पिलाकर समाप्त कराया. सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू ने अनशन पर बैठे नासिर खान के मांगों पर त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. आश्वासन के बाद नासिर खान ने सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू के हाथ से जूस पीकर अपना अनशन तोड़ा.
ये भी पढ़ें ...बिहार में शराब तस्करों की गुंडई, होमगार्ड के 2 जवानों को रौंदा, एक की मौत
बूचड़खाना होगा बंद
सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू ने कहा कि शहर में चलने वाले अवैध बूचड़खाना को निश्चितरुप से बंद कराया जाएगा और बूचड़खाना का संचालन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. जबकि नासिर खान ने कहा कि सदर एसडीओ के आश्वासन पर वह अपना अनशन खत्म कर रहे हैं. लेकिन अगर बूचड़खाना बंद नहीं हुआ तो इससे भी व्यापक आंदोलन वह करेंगे.