बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: दो छात्राओं का SDO ने तुड़वाया अनशन, कॉलेज प्रशासन से थी परेशान - डायरेक्टर

कॉलेज प्रशासन के तानाशाही रवैया के खिलाफ दोनों छात्राएं कॉलेज गेट पर अनशन पर बैठ गई. सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू और सदर डीसीएलआर अजीत कुमार ने जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया.

एसडीओ ने तुड़वाया अनशन

By

Published : Jul 20, 2019, 9:41 AM IST

मोतिहारी:शहर के बरियारपुर स्थित रामेश्वर दास केडिया होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज और हॉस्पीटल हमेशा से विवादों में रहा है. ताजा मामला कॉलेज की दो छात्राओं का है. आरोप है कि उन्हें बेवजह प्रताड़ित किया जा रहा है. लिहाजा, कॉलेज प्रशासन के खिलाफ दोनों छात्राएं कॉलेज गेट पर अनशन पर बैठ गई. जानकारी मिलने पर देर शाम सदर एसडीओ मौके पर पहुंचे और दोनों छात्राओं का अनशन तुड़वाया.

दरअसल, मिल्की कुमारी और गोल्डी कुमारी रामेश्वर दास केडिया होमियोपैथी कॉलेज और हॉस्पीटल की सेकेंड ईयर की छात्रा है. कॉलेज प्रशासन ने दोनों छात्राओं से प्रैक्टिकल एग्जाम में पास कराने के नाम पर दो-दो हजार रुपये लिये थे. बावजूद इसके मिल्की कुमारी को प्रैक्टिकल एग्जाम में फेल कर दिया गया.

पेश है रिपोर्ट

प्रिंसिपल ने किया अभद्र व्यवहार
अपने फेल होने के संबंध में जब मिल्की कुमारी कॉलेज प्रबंधन से जानकारी लेना चाही तो कॉलेज के प्रिंसिपल ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया. कॉलेज में तोड़फोड़ करने के झूठे आरोप में दोनों छात्राओं पर एक-एक लाख का जुर्माना लगाया गया. कॉलेज के डायरेक्टर ने दोनों छात्राओं का ट्रांसफर दूसरे कॉलेज में कर दिया. कॉलेज प्रशासन के इस तानाशाही रवैया के खिलाफ दोनों छात्राएं कॉलेज गेट पर अनशन पर बैठ गई. इनकी मांग है कि इनके नाम पर जो ट्रांसफर लेटर निकाला गया है उसे निरस्त किया जाए.

सदर एसडीओ ने तुड़वाया अनशन
छात्राओं द्वारा किए जा रहे अनशन की जानकारी मिलने पर सदर एसडीओ देर शाम कॉलेज गेट पहुंचे. दोनों छात्राओं का अनशन सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू और सदर डीसीएलआर अजीत कुमार ने जूस पिलाकर तुड़वाया. इस मौके पर सदर एसडीओ ने बताया कि छात्राओं ने उन्हे अपना मांगपत्र सौंप दिया है. इस संबंध में कॉलेज प्रशासन से बात कर न्यायोचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details