बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में कोरोना संक्रमण के बीच लोगों की लापरवाही, जनता को समझाने सड़क पर उतरे अधिकारी - एसडीओ सुमन सौरभ यादव

मोतिहारी में कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच लोगों की लापरवाही की सूचना मिलते ही अधिकारियों ने शहर में पैदल मार्च कर लोगों को मास्क पहनने की हिदायत दी. साथ ही शहर में अतिक्रमण कर दुकान सजाने वाले दुकानदारों की भी खबर ली. पढ़ें पूरी खबर...

म
मन

By

Published : Jan 12, 2022, 7:37 PM IST

मोतिहारी:कोरोना की तीसरी लहर(Third Wave Of Corona In Motihari) और ओमीक्रॉन की बढ़ती रफ्तार के बीच लोगों की लापरवाही को देखते हुए सदर एसडीओ सुमन सौरभ यादव (SDO Suman Saurabh Yadav) और डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता शहर का जायजा लेने सड़क पर उतरे. इस दौरान अधिकारियों ने बिना मास्क के बाजार में घूम रहे लोगों से मास्क पहनने की अपील की. साथ ही शहर की सड़कों पर अतिक्रमण कर दुकान सजाने वाले दुकानदारों की भी खबर ली.

ये भी पढ़ेंःकोरोना महामारी की रोकथाम मामले पर पटना हाईकोर्ट में सुनावाई 13 जनवरी तक टली

दरअसल, कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण सरकार की गाइडलाइन आने के बावजूद लोग काफी लापरवाही बरत रहे हैं. बाजार में लोगों की भीड़ है और अधिकांश लोग बिना मास्क के ही बाजार में घूम रहे हैं. इसके अलावा शहर की सड़कों का अतिक्रमण कर कई दुकानदार अपनी दुकान सजाये हुए हैं. जो ट्रैफिक जाम का बड़ा कारण है. जिसकी जानकारी मिलने पर सदर एसडीओ सुमन सौरभ यादव और डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता ने शहर के कई इलाकों का जायजा लिया.

देखें वीडियो

शहर के जानपुल चौक की ओर से दोनो अधिकारी मीनाबाजार तक पुलिस बल के साथ पैदल आए और सड़क पर दुकान सजाने वालों का सामान हटवाया. साथ ही सड़क पर वाहन पार्किंग करने वालों की भी जमकर क्लास लगाई. अधिकारियों ने बिना मास्क लगाये घरों से निकले लोगों को भी फटकार लगाई और लोगों से अपील की कि बिना मास्क बाहर ना निकलें. लापरवाही बरतना खतरे से खाली नहीं है.

ये भी पढ़ेंःBihar Corona Update: बीते 24 घंटे में मिले 5908 मरीज, इस उम्र वर्ग के ज्यादा लोग हो रहे संक्रमित

एसडीओ सुमन सौरभ यादव ने बताया कि शहर में लगने वाले ट्रैफिक जाम और बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच लोगों की लापरवाही को लेकर पैदल मार्च किया गया. दुकानदारों को सड़कों पर अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी गई है. साथ ही लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरुक किया गया.

आपको बता दें कि, पिछले कुछ दिनों में पूरे बिहार में संक्रमण बेहद तेज गति से बढ़ रहा है. एक दिन पहले 5000 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव बिहार में पाए गए थे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और फिलहाल आइसोलेशन में हैं. उनके अलावा कई कैबिनेट मंत्री भी कोविड पॉजिटिव हैं. संक्रमण की तेज रफ्तार को देखते हुए माना जा रहा है कि, बिहार सरकार बहुत जल्द कुछ कड़े प्रतिबंध भी लागू कर सकती है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details