मोतिहारी: जिले में सरस्वती पूजा को लेकर मूर्तिकार मां सरस्वती की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे हैं. पूजा करने वाले छात्र और युवा मूर्ति खरीद रहे हैं. लेकिन मूर्तिकार को उनकी मेहनत का उचित दाम नहीं मिल रहा है. इसके बावजूद मूर्तिकार पेट की खातिर अपने पुश्तैनी कार्य को कर रहे हैं.
मां सरस्वती की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे मूर्तिकार, नहीं मिल रही है मेहनत की कीमत - मां सरस्वती की प्रतिमा महंगी
कच्ची मिट्टी को आकार देकर प्रतिमा बनाने वाले मूर्तिकार पेट की खातिर सरस्वती प्रतिमा बना रहे हैं. मूर्तिकार दिनेश पंडित ने बताया कि मिट्टी, बांस, पटरी और पुआल महंगा हो गया है. जिस कारण वह कम संख्या में मूर्ति बना रहे हैं.
कम संख्या में बना रहे हैं मूर्ति
बता दें कि कच्ची मिट्टी को आकार देकर प्रतिमा बनाने वाले मूर्तिकार पेट की खातिर सरस्वती प्रतिमा बना रहे हैं. मूर्तिकार दिनेश पंडित ने बताया कि मिट्टी, बांस, पटरी और पुआल महंगा हो गया है. जिस कारण वह कम संख्या में मूर्ति बना रहे हैं. इसके बादजूद मूर्तिकार विरासत में मिले मूर्ति बनाने के कला को जीवित रखे हुए हैं.
'पूजन सामग्री हुआ महंगा'
वहीं, पढ़ने वाले छात्र और युवा विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा करते हैं. छात्रों ने बताया कि इस बार मां सरस्वती की मूर्ति की कीमत ज्यादा नहीं है. लेकिन पूजन सामग्री पिछले साल की अपेक्षा कुछ महंगा हुआ है.