बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Murder In Motihari: स्कूल के नाइट गार्ड की चाकू गोदकर हत्या, मौत से पहले बताया कातिलों का नाम - motihari Crime news

मोतिहारी में प्लस टू विद्यालय के नाइट गार्ड की चाकू गोदकर हत्या (Murder In Motihari ) कर दी गयी है. हत्या के पीछे का कारण जमीनी विवाद बताया जाता है. फिलहाल पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

RAW
RAW

By

Published : May 27, 2022, 1:22 PM IST

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में बीती रात प्लस टू विद्यालय के नाइट गार्ड की चाकू गोदकर हत्या (school night guard murdered in motihari) कर देने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान सिसवा बसंत के रहने वाले अभिनव कुमार यादव के रूप में हुई है. अभिनव, उच्च माध्यमिक विद्यालय सिसवा बसंत (High School Siswa Basant) में नाइट गार्ड की नौकरी करता था. मृतक के परिवार का अपने पट्टीदारों के साथ तीन बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. इससे पहले भी जमीनी विवाद के कारण मृतक के भाई पर भी जानलेवा हमला हुआ था.

पढ़ें- भाई की साली से इश्क लड़ा रहा था युवक, गांव वालों ने साथ में देखा तो मंदिर में करा दी शादी

स्कूल के नाइट गार्ड की हत्या:घटना के बारे में बताया जाता है कि स्कूल में बारात आयी थी और आर्केस्ट्रा चल रहा था. अभिनव स्कूल के एक रूम में सोया हुआ था. दो बजे रात्रि में उसके पाटीदार रूम में घुसकर उसके साथ मारपीट करते हुए उसे खींच कर पास के बासवारी में ले गए, जहां उसके सीने में चाकू मारकर घायल कर दिया. चाकू लगने के बाद नाइट गार्ड वहां से भागता हुआ अपने घर पहुंचा और घटना की जानकारी परिजनों को दी. अपनी मौत से पहले अभिनव ने हमलावरों के नाम बताए जिसे वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में रिकार्ड कर लिया है.

मौत से पहले युवक ने बताया कातिलों का नाम:मृतक के पिता रामाकांत प्रसाद यादव ने बताया कि उनका अपना तीन बीघा जमीन ऐसा है, जिसपर उनके पट्टीदार जबरन अपना दावा करते हैं. जिसे लेकर वे लोग हमेशा विवाद करते रहे हैं. पूर्व में उनके एक पुत्र पर जानलेवा हमला भी हुआ था. चाकू लगने के बावजूद अभिनव दौड़ते हुए अपने घर आया और आंगन में गिर गया. उसकी आवाज को सुनकर जब परिजन निकले, तो उसने सारी बात की जानकारी दी. उसके बाद उसने दम तोड़ दिया. मृतक के पिता के अनुसार स्कूल में बारात आई थी और रात दो बजे तक आर्केस्ट्रा चलता रहा. उसी दौरान आधी रात के बाद अभिनव को चाकू मारा गया.

"एक और बेटे पर पहले हमला हुआ था जिसका केस कोर्ट में चल रहा है. उसी जमीन को लेकर पट्टीदार बार-बार धमकी देते रहते हैं. जमीन को लेकर ही पाटीदारों ने अभिनव को गले में रस्सी बांधकर मारना चाहा लेकिन जब वह भागा,तो अभिनव को पकड़कर चाकू से गोद दिया."- रामाशंकर प्रसाद यादव, मृतक के पिता

4 लोग गिरफ्तार:घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि नाइट गार्ड के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जबकि चार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. वही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details