मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के ढ़ाका स्थित एक निजी विद्यालय की छात्रा के साथ छेड़खानी और यौन शोषण करने का आरोपी स्कूल डायरेक्टर ने मोतिहारी कोर्ट में सरेंडर कर किया. कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. पीड़िता द्वारा प्रथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस स्कूल डायरेक्टर की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी. कोर्ट से कुर्की जब्ती वारंट निर्गत होने के बाद आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर किया. पुलिस शनिवार को उसके घर का कुर्की जब्ती का नोटिस भी चिपका चुकी थी.
आरोपी संचालक ने कोर्ट में किया सरेंडर
एसपी नवीन चंद्र झा ने आरोपी संचालक के द्वारा कोर्ट में सरेंडर किए जाने की पुष्टि की. पुलिस के अनुसार कुर्की जब्ती के डर से संचालक ने कोर्ट में सरेंडर किया है. जिसे पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा. स्कूल संचालक को रिमांड पर लेने के लिए पुलिस कोर्ट प्रे करेगी.