बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में खेलने के क्रम में चालक के शरीर पर कूदा बच्चा, बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी, कई घायल - Bihar News

School Bus Overturned In Motihari: बिहार के मोतिहारी में स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में कई बच्चे घायल हो गए हैं. छात्रा के अनुसार एक स्कूली बच्चा बस में खेलने के क्रम में चालक के शरीर पर कूद पड़ा, जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई. पढ़ें पूरी खबर.

मोतिहारी में स्कूल बस पलटी
मोतिहारी में स्कूल बस पलटी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 19, 2023, 5:56 PM IST

मोतिहारीःबिहार के मोतिहारी में बच्चों से भरी स्कूल बस सड़क किनारे पलट गई. घटना में कई बच्चों को चोट आई है. बस दिल्ली पब्लिक स्कूल की बतायी जा रही है, जिसपर कोई रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है. घटना के बाद स्थानीय लोग दौड़कर आए और बच्चों को बाहर निकाला. सभी बच्चों को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां से इलाज के बाद बच्चों को छुट्टी दे दी गई. घटना के बाद बच्चों में दहशत का माहौल है.

मोतिहारी में स्कूल बस पलटीःबताया जाता है कि केसरिया शहर में ही संचालित दिल्ली पब्लिक स्कूल की बस छुट्टी के बाद बच्चों को घर लेकर जा रही थी. इसी दौरान शहरी क्षेत्र में ही बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई. बस पलटने के बाद आस पास के लोग दौड़ पड़े. किसी बच्चे को गंभीर चोट नहीं लगी है. लगभग एक से डेढ़ दर्जन बच्चों के जख्मी होने की बात बतायी जा रही है. कई अभिभावक मौके पर पहुंचकर बच्चों को साथ ले गए.

छात्र चालक के शरीर पर कूद गयाः इलाज के लिए आई छात्रा ने बताया कि बस गोची की तरफ से जा रही थी. इसी दौरान बस में सवार एक बच्चा खेलते-खेलते ड्राइवर के शरीर पर कूद गया. इसलिए बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना को लेकर डीपीएस स्कूल के प्रबंधन से जानकारी लेने की कोशिश की गई, लेकिन स्कूल प्रबंधन से संपर्क नहीं हो पाया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.

"घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम को मौके पर भेजी गई थी. सभी बच्चों को ग्रामीणों के सहयोग से सुरक्षित निकाल लिया गया. बच्चों को हल्की चोटें आई थी, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. इलाज के बाद चिकित्सक ने सभी बच्चों को छुट्टी दे दी. घटना की छानबीन की जा रही है"-सुनील कुमार, थानाध्यक्ष, केसरिया

यह भी पढ़ेंः

Chapra News: 15 फीट गहरे तालाब में पलटी स्कूल बस, 10 बच्चों को छोड़कर भाग निकला ड्राइवर

स्कूल बस संचालक सावधान! परिवहन विभाग चलाएगा विशेष अभियान, देख लें अपने व्हीकल के कागजात

ABOUT THE AUTHOR

...view details