बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari News: अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष का मोतिहारी में हुआ स्वागत, सामाजिक और आर्थिक न्याय की जतायी उम्मीद - मोतिहारी पहुंचे अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष

अनुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष बनने के बाद राजेंद्र राम आज शुक्रवार को पहली बार मोतिहारी पहुंचे. जगह-जगह पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. राजेंद्र राम ने कहा कि पिछले नौ वर्षों से अनुसूचित आयोग बंद था. अब इसका पुनर्गठन कर दिया गया है तो इससे दलित समुदाय के लोगों को सहायता मिलेगी. पढ़ें, पूरी खबर.

अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष.
अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष.

By

Published : Jul 28, 2023, 8:54 PM IST

मोतिहारीःअनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र राम शुक्रवार को मोतिहारी पहुंचे. अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष बनने के बाद वे पहली बार मोतिहारी पहुंचे थे. अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष का महागठबंधन के नेताओं ने जोरदार स्वागत किया. सर्किट हाउस पहुंचने पर नेताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया. राजेंद्र राम ने अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष बनाये जाने पर राजद सुप्रीमो लालू यादव, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के प्रति आभार प्रकट किया.

इसे भी पढ़ेंः Bihar News: महिला आयोग की अध्यक्ष अश्वमेघ देवी ने ग्रहण किया पदभार, बोलीं- 'महिलाओं के सम्मान के लिए करेंगी काम'

"पिछले नौ वर्षों से अनुसूचित आयोग बंद था. तमाम अनुसूचित जाति के लोगों में एक आशा और उम्मीद थी कि कब प्रारंभ होगा. लोगों में छटपटाहट थी कि कब सामाजिक और आर्थिक न्याय मिलेगा."- राजेंद्र राम, अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष

किया गया पुनर्गठन: अनुसूचित जाति के नवमनोनित अध्यक्ष राजेंद्र राम ने कहा कि पिछले नौ वर्षों से अनुसूचित आयोग बंद था. तमाम अनुसूचित जाति के लोगों में एक आशा और उम्मीद थी कि कब प्रारंभ होगा. लोगों में छटपटाहट थी कि कब सामाजिक और आर्थिक न्याय मिलेगा. हमारे नेता ने वर्ष 2000 में इसका गठन किया था, जो बंद पड़ा था. अब एक बार फिर से हमारे नेता के द्वारा इस आयोग का पुनर्गठन किया गया है.

जगह-जगह स्वागत किया गया: अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष व पूर्व विधायक राजेंद्र राम के मोतिहारी आने के क्रम में उनका जगह-जगह स्वागत किया गया. महादलित नेताओं व कार्यकर्ताओं के अलावा महागठबंधन के नेताओं ने राजेंद्र राम के स्वागत में कई जगह कार्यक्रम का आयोजन भी किया. उन्होंने उम्मीद जतायी कि आयोग बेहतर काम करेगा. दलितों को इंसाफ मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details