बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NDA नेताओं पर नाराज हुए संजय जायसवाल, बोले- 'करें राजनीतिक मर्यादा और शिष्टाचार का पालन' - bihar latest news

बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने एनडीए गठबंधन के घटक दलों के नेताओं को साफ संदेश देते हुए राजनीतिक मर्यादा के पालन की नसीहत दे डाली है. इशारों-इशारों में ही संजय जायसवाल ने बिहार एनडीए के सहयोगी दलों के नेताओं का बिना नाम लिए ही शिष्टाचार की सीमा में रहने की सलाह दी है.

मोतिहारी में संजय जायसवाल
मोतिहारी में संजय जायसवाल

By

Published : Mar 11, 2022, 10:59 PM IST

मोतिहारी: पांच राज्यों में संपन्न चुनाव में भाजपा को चार राज्यों में मिले जीत के जश्न में कार्यकर्ता अभी डूबे हुए हैं. लेकिन बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने एनडीए गठबंधन के घटक दलों के नेताओं को साफ संदेश देते हुए राजनीतिक मर्यादा और शिष्टाचार का पालन करने की नसीहत दे डाली (Sanjay Jaiswal Statement on Leaders of NDA) है. इशारों-इशारों में ही संजय जायसवाल ने बिहार एनडीए के सहयोगी दलों के नेताओं का बिना नाम लिए ही शिष्टाचार की सीमा में रहने की सलाह दे दी है.

यह भी पढ़ें- UP Election Results: उत्तर प्रदेश में BJP की जीत पर बोले संजय जायसवाल- 'ये सभी कार्यकर्ताओं की जीत'

शिष्टाचार की सीमा नहीं पार करना चाहिएः संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार में एनडीए का गठबंधन है. लेकिन बिहार के बाहर सभी को अपने-अपने स्तर से चुनाव लड़ने का हक है. लेकिन मर्यादा और शिष्टाचार की सीमा किसी को भी पार नहीं करना चाहिए था. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अब बिहार में स्थानीय प्राधिकार के चुनाव की घोषणा हो चुकी है. भाजपा समर्थक उम्मीदवारों के नामों की घोषणा जल्द हो जाएगी. संजय जायसवाल ने विधान परिषद के सभी 24 सीटों पर एनडीए उम्मीदवार के जीत का दावा किया है. वीआईपी सुप्रीमो व मंत्री मुकेश सहनी को लेकर पूछे गए सवाल पर संजय जायसवाल ने बिना नाम लिए हीं उन्हें मर्यादा की सीमा में रहने का मशवरा दे दिया.

मोतिहारी में बिहार भाजपा अध्यक्षः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल विधान परिषद चुनाव की तैयारियों को लेकर आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होने मोतिहारी आए थे. संजय जायसवाल ने स्थानीय प्राधिकार के निवर्तमान विधान परिषद सदस्य बबलू गुप्ता के पक्ष में ज्यादा-से-ज्यादा मतदाताओं को गोलबंद करने की अपील कार्यकर्ताओं से की. इसके अलावा उन्होंने कार्यकर्ताओं को कई निर्देश दिए. बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना और निवर्तमान एमएलसी बबलू गुप्ता समेत कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details