मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण में वाणिज्य कर विभाग ने आयरन और स्टील के तीन प्रतिष्ठानों पर छापेमारी (Sales Tax Department Raided in East Champaran) की है. छापेमारी में करोड़ों रुपये के सेल्स टैक्स चोरी ( Crores of Sales Tax Evasion in Motihari) का मामला सामने आया है. वहीं, फर्जी दस्तावेज के आधार पर निबंधित दो प्रतिष्ठानों का खुलासा हुआ है. शिवम स्टील प्रतिष्ठान की जांच अभी भी जांच जारी है. वहीं, वाणिज्य कर विभाग केछापेमारी से व्यवसायियों में हड़कंप है.
ये भी पढ़ें- बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का तबादला, जानें किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी
मोतिहारी अंचल के प्रभारी वाणिज्य आयुक्त मोहन कुमार बताया कि छापेमारी में करोड़ों रुपये के सेल्स टैक्स चोरी का मामला पकड़ में आया है. फर्जी दस्तावेज के आधार पर निबंधित आयरन एंड स्टील के संचालित दो प्रतिष्ठान पकड़े गए हैं. जिसमें एक प्रतिष्ठान अरेराज के बहादुरपुर में एचएस ट्रेडर्स के नाम से संचालित हो रहा था. फर्जी दस्तावेज के आधार पर संचालित दोनों प्रतिष्ठानों ने 19 करोड़ रुपयों के ई-वे बिल सृजन किया था, लेकिन रिटर्न के माध्यम से टैक्स का भुगतान नहीं किया जा रहा था. वाणिज्य कर विभाग की आयुक्त सह सचिव डॉ. प्रतिमा ने निरीक्षण और जांच के क्रम में फर्जी कागजात पर निबंधित दोनों प्रतिष्ठानों के निबंधन को रद्द करने की अनुशंसा की है.