मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के चकिया स्थित साईं ट्रेडर्स (Sai Traders) प्रतिष्ठान में राज्य वाणिज्य कर विभाग के आयुक्त के निर्देश पर छापेमारी हुई. इसके बाद व्यवसायियों में हड़कम्प मच गया. वाणिज्यकर विभाग की चार सदस्यीय टीम ने संयुक्त आयुक्त व मोतिहारी अंचल प्रभारी मोहन कुमार के नेतृत्व में सभी कागजातों के अलावा दुकान के सामानों का निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी में अपराधियों का दुस्साहस : दो स्वर्ण व्यवसायी की सरेशाम गोली मारकर की हत्या
अधिकारियों की टीम ने कागजातों की जांच की और दुकान के सामानों का मिलान भी किया. वाणिज्यकर विभाग के संयुक्त आयुक्त मोहन कुमार ने बताया कि पिछले कुछ माह से साईं ट्रेडर्स द्वारा सेल्स टैक्स में कटौती की जा रही है. जिसकी जांच के लिए उनके विभाग की टीम पहुंची है. उन्होंने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर छापेमारी हुई है.