बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: साध्वी निरंजना ने कहा-'मदरसों में भी मनेगा योग दिवस, यह कोई धार्मिक अनुष्ठान नहीं' - Sadhvi Niranjana Jyoti in Motihari

केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजना ज्योति ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सफीकुर्रहमान बर्क के उस बयान पर उन्हें आड़े हाथों लिया. जिसमें उन्होंने कहा है कि आगामी 21 जून को होने वाले अंतराष्ट्रीय योग दिवस मदरसों में नहीं मनाया जाएगा. सफीकुर्रहमान बर्क के इस बयान पर साध्वी निरंजना ज्योति ने कहा कि अब तो जरूर मदरसों में योग दिवस मनेगा और मनाना भी चाहिए.

साध्वी निरंजना
साध्वी निरंजना

By

Published : Jun 14, 2023, 9:21 PM IST

साध्वी निरंजना ज्योति, केंद्रीय राज्य मंत्री.

मोतिहारीः लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी दल चुनावी मोड में है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरा होने के बहाने केंद्र सरकार के कार्यो को लेकर भाजपा नेता जनता के बीच पहुंचने लगे हैं. पूर्वी चंपारण जिला में भी लगातार कार्यक्रम हो रहे हैं. मोतिहारी नगर भवन में आज बुधवार को भाजपा ने संयुक्त मोर्चा सम्मेलन का आयोजन किया. मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण विकास विभाग की केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजना ज्योति मौजूद रहीं.

इसे भी पढ़ेंः International Yoga Day 2023 : हर घर-आंगन तक योग को पहुंचाने की तैयारी, 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मेगा प्लान

मदरसा में योग दिवस: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साध्वी निरंजना ज्योति ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव पर निशाना साधा. केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजना ज्योति ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सफीकुर्रहमान बर्क के उस बयान पर उन्हें आड़े हाथों लिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि आगामी 21 जून को होने वाले अंतराष्ट्रीय योग दिवस को मदरसों में नहीं मनाया जाएगा. सफीकुर्रहमान बर्क के इस बयान पर साध्वी निरंजना ज्योति ने कहा कि अब तो जरूर मदरसों में योग दिवस मनेगा. इसे कोई नहीं रोक सकता.

"योग कोई राजनीतिक या धार्मिक अनुष्ठान नहीं है. योग स्वस्थ रहने के लिए किया जाता है. कौन ऐसा परिवार या व्यक्ति है जो स्वस्थ्य रहना नहीं चाहता है. सारी दुनिया योग दिवस मना रहा है. चाहे वह मुश्लिम देश हो कोई अन्य देश, सभी मना रहे हैं"- साध्वी निरंजन ज्योति, केंद्रीय राज्य मंत्री

विपक्षी एकता की बैठक से पहले बिखरावः स्थानीय सांसद राधा मोहन सिंह ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार पर निशाना साधा. राधा मोहन सिंह ने कहा कि विपक्षी एकता की होने वाली बैठक के पहले ही बिखराव शुरू हो गया है. महागठबंधन को एक-एक कर नेता छोड़ रहे हैं. बिहार में दलितों के नेता जीतन राम मांझी और उनके पुत्र ने महागठबंधन छोड़ दिया. उसके पहले आरसीपी सिंह और उपेन्द्र कुशवाहा ने भी नीतीश कुमार का साथ छोड़ा था.

शॉल और मोमेंटो देकर स्वागत: सम्मेलन में भाजपा के सभी मोर्चा के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. सम्मेलन में ग्रामीण विकास विभाग की केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजना ज्योति को शॉल और मोमेंटो देकर उनका स्वागत किया गया. सम्मेलन का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details