मोतिहारीः लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी दल चुनावी मोड में है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरा होने के बहाने केंद्र सरकार के कार्यो को लेकर भाजपा नेता जनता के बीच पहुंचने लगे हैं. पूर्वी चंपारण जिला में भी लगातार कार्यक्रम हो रहे हैं. मोतिहारी नगर भवन में आज बुधवार को भाजपा ने संयुक्त मोर्चा सम्मेलन का आयोजन किया. मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण विकास विभाग की केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजना ज्योति मौजूद रहीं.
इसे भी पढ़ेंः International Yoga Day 2023 : हर घर-आंगन तक योग को पहुंचाने की तैयारी, 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मेगा प्लान
मदरसा में योग दिवस: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साध्वी निरंजना ज्योति ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव पर निशाना साधा. केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजना ज्योति ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सफीकुर्रहमान बर्क के उस बयान पर उन्हें आड़े हाथों लिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि आगामी 21 जून को होने वाले अंतराष्ट्रीय योग दिवस को मदरसों में नहीं मनाया जाएगा. सफीकुर्रहमान बर्क के इस बयान पर साध्वी निरंजना ज्योति ने कहा कि अब तो जरूर मदरसों में योग दिवस मनेगा. इसे कोई नहीं रोक सकता.