बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अस्पताल बना तालाब! घुटने भर पानी के बीच इलाज के लिए पहुंच रहे मरीज - Motihari

मोतिहारी सदर अस्पताल में 4 दिनों से बारिश का पानी जमा है. इससे मरीज और उसके परिजनों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं, शहर में अगल-अलग नदियों के कारण बाढ़ का पानी घुस गया है. इससे लोगों को परेशानी हो रही है, लेकिन नगर परिषद बेफिक्र है.

Sadar Hospital becomes a pond due to heavy rain in Motihari
Sadar Hospital becomes a pond due to heavy rain in Motihari

By

Published : Jul 29, 2020, 10:26 AM IST

मोतिहारी:जिले में पिछले कई दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश से शहरी क्षेत्रों के साथ सदर अस्पताल परिसर तालाब बन गया है. पिछले चार दिनों से सदर अस्पताल परिसर में पानी जमा है, लेकिन पानी निकासी के लिए जिला प्रशासन या नगर निगम की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है. इससे मरीज और उसके परिजनों को काफी परेशानी हो रही है.

शहर में घुसा बाढ़ का पानी

बता दें कि सदर अस्पताल परिसर में पानी जमा रहने से संक्रमण का भी खतरा काफी बढ़ गया है. इसके अलावे शहरी क्षेत्रों में भी बाढ़ का पानी घुस गया है. कई मोहल्लों में 2 से 4 फीट तक पानी जमा है. इससे लोग काफी परेशान हैं. वहीं, नगर परिषद बेफिक्र है.

पेश है रिपोर्ट

मरीज और उनके परिजनों को हो रही परेशानी
सदर अस्पताल में इलाज कराने आए मरीज रमेश तिवारी ने बताया कि वो इलाज करवाने के बाद दवा लेने जा रहे हैं, लेकिन अस्पताल परिसर में पानी भर जाने से काफी परेशानी हो रही है. वहीं, अस्पताल परिसर में दवा दुकान चलाने वाले दुकानदार अनिल कुमार ने कहा कि बारिश का पानी जमा रहने से लोगों को परेशानी हो रही है. लेकिन जल निकासी के लिए कोई पहल नहीं किया जा रहा है. अस्पताल प्रशासन भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details