पूर्वी चंपारण:बिहार के पूर्वी चंपारण के तुरकौलिया और घोड़ासहन प्रखंड (Ghorasahan Block) में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के तीसरे चरण में 8 अक्टूबर को वोटिंग हुई थी. जिसकी मतगणना छतौनी स्थित डायट भवन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार को शुरू हुई. वहीं, देर शाम होने पर मतगणना केंद्र के बाहर भीड़ जमा हो गई. जिसे हटाने के दौरान पुलिसकर्मियों को लाठियां भी भांजनी पड़ी. इस दौरान मतदान केंद्र के बाहर एक प्रत्याशी के समर्थक और पुलिस वाले के बीच झड़प हो गई. पुलिस के लाठी से जख्मी युवक ने पुलिस वाले का कॉलर पकड़कर जमकर क्लास लगाई और गालियां भी दी.
ये भी पढ़ें- जीती हुई प्रत्याशी को हारा घोषित करने पर जमकर हंगामा, पुलिस ने समर्थकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
बताया जाता है कि मतगणना केंद्र के बाहर अपने प्रत्याशी के जीत का जश्न मनाने के लिए एक समर्थक हाथों में फूलों की माला लेकर खड़ा था. उसी दौरान एक पुलिसकर्मी आया और युवक की पिटाई कर दी. पुलिस के पिटाई से युवक का सर फट गया. जिससे पुलिस के पिटाई से घायल युवक और उसके साथी गुस्सा गए और पिटाई करने वाले पुलिस वाले को पकड़ लिया और पुलिस वाले का कॉलर पकड़कर उससे मारने का कारण पूछा.
वहीं, थोड़ी देर बाद सुरक्षा में तैनात कई पुलिसकर्मी भी वहां पहुंचे और इस मामले को शांत करने का प्रयास किया. लेकिन युवक और उसके साथी मानने को तैयार नहीं हुए और हंगामा बढ़ता गया. जिसके बाद पुलिस ने जख्मी युवक को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- मतगणना केंद्र पर तैयारियों की खुली पोल, कर्मी के बेहोश होने पर ना डॉक्टर आया.. ना एंबुलेंस