बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari News: मरीज की मौत के बाद सीएचसी में हंगामा, चिकित्सक और परिचारी पर लापरवाही का आरोप - आदापुर सीएचसी में मौत के बाद परिजनों का हंगामा

मोतिहारी के आदापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाये गए एक मरीज की मौत हो जाने के बाद मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. सीएचसी में हंगामा होने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया.

Motihari News
Motihari News

By

Published : Jul 30, 2023, 10:59 PM IST

मोतिहारीःपूर्वी चंपारण जिला के आदापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाये गए एक मरीज की मौत हो जाने के बाद मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. सीएचसी में हंगामा होने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे बीडीओ सुनील कुमार, सीओ अदिति राय और थानाध्यक्ष डॉ. राजीव नयन प्रसाद पहुंचे. अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Crime: मोतिहारी में जेल से आए युवक की हत्या, पहले चाकू गोदकर जख्मी किया फिर मार दी गोली

क्या है मामलाः मृतक का नाम नंदू सहनी बताया गया. आदापुर थाना क्षेत्र के रहने वाला था. परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक और परिचारी की लापरवाही के कारण नंदू सहनी की मौत हुई है. मृतक नंदू सहनी की पत्नी श्रीपति देवी ने बताया कि पति रविवार की सुबह खेत में बिचड़ा उखाड़ने गए थे. उसी दौरान अचानक उनके सीने में दर्द होने लगा. परिजन आनन-फानन में उसको लेकर श्यामपुर बाजार के एक निजी क्लिनिक पहुंचे. जहां चिकित्सक ने नंदू को ऑक्सीजन लगाने की सलाह दी.

अस्पताल में चिकित्सक नहीं थेः परिजन उसे सरकारी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. यहां अस्पताल में कोई चिकित्सक नहीं थे. मरीज की हालत देख एम्बुलेंस पर कार्यरत टेक्नीशियन अरविंद कुमार ने ऑक्सीजन लगा दिया. लेकिन वहां ड्यूटी पर तैनात परिचारी सनोज कुमार इससे नाराज हो गया. उसने मरीज से ऑक्सीजन उतारकर अलग करते हुए परिजनों से कहा सुनी करने लगा. इसबीच मरीज की मौत हो गई. इस घटना के कुछ देर बाद अस्पताल पहुंचे डॉ. आमीर हुसैन के साथ परिजन और ग्रामीण भीड़ गए. परिचारी सनोज कुमार फरार हो गया.

"सीएचसी में हंगामा की सूचना मिलने पर पहुंचे. कई और अधिकारी भी पहुंचे थे. लोगों को शांत कराकर शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की तरफ से आवेदन दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है."- डॉ. राजीव नयन प्रसाद, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details