पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): पूर्वी चंपारण जिला में अपराधियों का तांडव जारी है. हरसिद्धि थाना (Harsiddhi Police Station) क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने आरटीआई कार्यकर्ता (RTI Activist) विपिन अग्रवाल को गोलियों से भून दिया. विपिन को चार गोलियां लगी है. गोली मारने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए भाग खड़े हुए. वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल लाने के क्रम में विपिन अग्रवाल की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें -LIVE VIDEO: 20 सेकेंड में कैश वैन से लूटा 40 लाख, गार्ड ने रोका तो दाग दी गोली
घटना की सूचना मिलते ही पहुंच पुलिस ने अपराधियों के तलाश में छापेमारी करने की बात कह रही है. घटना को लेकर थाना में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया है. पुलिस ने घटनास्थल से गोली का चार खोखा बरामद किया है.
मृतक के पिता विजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि विपिन अग्रवाल मोटरसाइकिल से प्रखंड कार्यालय के पास फोटो स्टेट कराने गए था. फोटो स्टेट कराकर लौटने के क्रम में अपराधियों ने विपिन को गोली मार दी. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया था. लेकिन अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए भाग गए.