मोतिहारी: आरएसएस के स्वयंसेवक शहर के हर चौक चौराहों पर बिना मास्क ड्राइविंग कर रहे लोगों को मास्क उपलब्ध करा रहे हैं. इसके लिए आरएसएस के स्वयंसेवकों की अलग-अलग टीम बनी हुई है, जो विभिन्न चौक चौराहों पर खड़ा होकर बिना मास्क पहने कार, बाइक से चल रहे लोगों से आग्रह करके उन्हे मास्क पहना रहे हैं.
मोतिहारी: RSS स्वयंसेवक सड़कों पर कर रहे हैं मास्क का वितरण - मोतिहारी में आरएसएस
लॉकडाउन हटने के बाद लोग कोरोना संक्रमण को लेकर लापरवाह हो गए हैं. लोग मास्क पहनने से परहेज कर रहे हैं.ऐसे लोगों को आरएसएस मास्क उपलब्ध करा रही है.
![मोतिहारी: RSS स्वयंसेवक सड़कों पर कर रहे हैं मास्क का वितरण RSS स्वयंसेवक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7677013-376-7677013-1592530042035.jpg)
RSS स्वयंसेवक
मोतिहारीशहर के छतौनी, बलुआ, ज्ञानबाबू, जानपुल, कचहरी सहित तमाम चौक चौराहों पर आरएसएस के स्वयंसेवक लोगों को कोरोना से बचने के लिए मास्क पहनने की सलाह दे रहे हैं. आरएसएस के प्रचारक रौशन राणा ने बताया कि वाहन चलाने वाले बहुत से लोग बिना मास्क के चल रहे हैं, जिन्हे मास्क उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होने बताया कि उन लोगों का ये अभियान लगातार चलता रहेगा. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहनना भी जरूरी है.
पेश है रिपोर्ट