मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला के मधुबन थाना क्षेत्र में सुबह सवेरे ही हथियारबंद अपराधियों ने एकफाइनेंस कम्पनीके कार्यालय पर धावा बोल दिया. अपराधियों ने भारत फाइनेंस कम्पनी के कार्यालय की तिजोरी में रखे लगभग 11 लाख रुपये लूट लिए.
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी नवीन चंद्र झा खुद मधुबन पहुंचे और मधुबन बाजार स्थित भारत फाइनेंस कम्पनी में हुए लूटकांड की जांच की.
ये भी पढ़ेंःछपरा में वार्ड सदस्य की हत्या पर बवाल, ग्रामीणों ने पुलिस गाड़ी को फूंका
'जल्द ही लूटकांड का होगा उद्भेदन'
लूटकांड की जांच को पहुंचे एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि सुबह लगभग साढ़े आठ बजे की घटना है. चार अपराधी फाइनेंस कम्पनी के कार्यालय में घुसे और हथियार के बल पर तिजोरी में रखे 10 लाख 95 हजार 975 रुपया लूट लिया. उन्होंने बताया कि अपराधियों की पहचान की जा रही है. जल्द ही इस लूट की घटना का उद्भेदन कर दिया जाएगा.
नकाबपोश अपराधियों ने मचाई लूटपाट
भारत फाइनेंस कम्पनी में लूटपाट मचाने वाले अपराधियों ने अपने चेहरे को ढ़क रखा था. बाइक पर चार अपराधी फाइनेंस कम्पनी के दफ्तर पहुंचे थे. कार्यालय में घुसकर अपराधियों ने हथियार के बल पर फाइनेंस कम्पनी के सभी कर्मचारियों को नियंत्रण में ले लिया. उसके बाद कम्पनी की तिजोरी में कलेक्शन करके रखे लगभग 11 लाख रुपये को लूट लिए.
दरअसल, फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारियों को 8 बजे तक कार्यालय पहुंचकर रिपोर्टिंग करनी पड़ती है. इसलिए सुबह में ही कम्पनी का दफ्तर खुल जाता है.