मोतिहारी: आनंद विहार से मुजफ्फरपुर जाने वाली सप्तक्रांति सुपर फास्ट ट्रेन से आरपीएफ ने भारी मात्रा में शराब बरामद की है. ट्रेन में रेलवे पुलिस को देसी और विदेशी दोनों शराब मिली है. शराब को जब्त कर एक्साइज विभाग को सूचना दे दी गई है.
मोतिहारी से सप्तक्रांति सुपरफास्ट ट्रेन से भारी मात्रा में शराब बरामद
बिहार में शराबबंदी के बाद भी इसकी तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही. मामले में ट्रेनों से तस्करी को किस तरह अंजाम दिया जा रहा है. पकड़ी गई शराब की खेप ने बता दिया है.
आनंद विहार से मुजफ्फरपुर जा रही सप्तक्रांति सुपर फास्ट ट्रेन, (गाड़ी संख्या 12558), जब बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर आई तो आरपीएफ ने ट्रेन की सघन जांच की. इस दौरान एक बोगी में लावारिश हालत में शराब की बोतलें बोरे में रखी मिली. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शराब को जब्त कर लिया है.
पुलिस ने कुल 125 बोतल शराब बरामद की है. इसमें 85 बोतल देसी और 40 बोतल विदेशी शराब है. आरपीएफ के अनुसार वरीय अधिकारियों के निर्देश पर चेकिंग की गई थी. लिहाजा लावारिश हालत में शराब की बरामदगी की गई.